Rasha Thadani-Aman Devgan Film: राशा थडानी-अमन की मूवी आजाद, जानिए फिल्म की कहानी और रिलीज डेट
Rasha Thadani-Aman Devgan Film: Rasha Thadani की Debut Film के टाइटल का अनाउंसमेंट किया जा चुका है।;
Rasha Thadani-Aman Devgan Film Azaad: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी Rasha Thadani अक्सर सुर्खियों में बनीं रहती हैं, पिछले कुछ दिनों से Rasha कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रहीं हैं, क्योंकि वे बहुत ही जल्द बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने वालीं हैं। जी हां! आज Rasha Thadani की Debut Film के टाइटल का अनाउंसमेंट किया जा चुका है। मेकर्स ने बुद्धवार को फिल्म का टाइटल अनाउंस करते हुए स्टार कास्ट के साथ ही रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी भी दे दी है।
राशा थडानी और अमन देवगन फिल्म आजाद (Rasha Thadani-Aman Devgan Debut Film Azaad)
राशा थडानी और अमन देवगन की आने वाली फिल्म का टाइटल "आजाद" है। बता दें कि Rasha की ये पहली फिल्म है ही, साथ ही Aman Devgan की भी ये डेब्यू फिल्म है, अमन देवगन बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के भांजे हैं। Rasha Thadani और Aman Devgan की फिल्म Azaad का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसे खुद अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है।
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने "आजाद" फिल्म के पोस्टर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी करते हुए लिखा, "कहानी यारी की...कहानी वफादारी की...कहानी आजाद की। आजाद का टीजर एक्सक्लूसिव सिनेमाघरों में इस दिवाली पर सामने आयेगा। ये फिल्म 2025 की जनवरी में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।"
आजाद मूवी स्टार कास्ट (Azaad Movie Star Cast And Release Date)
राशा थडानी और अमन देवगन के साथ इस अपकमिंग फिल्म में अजय देवगन, डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार हैं। वहीं यदि Azaad फिल्म के सामने आए पोस्टर की बात करें तो इसमें एक घोड़े के ऊपर एक शख़्स बैठा नजर आ रहा है, लेकिन बालों की वजह से उसका चेहरा छिप गया है। वहीं फिल्म का टीजर दर्शक सिनेमाघरों में देख सकेंगे। बताते चलें कि इस फिल्म का निर्देशन Azaad Film Director) अभिषेक कपूर ने किया है, वहीं ये फिल्म 2025 की जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।