Pushpa 3: पुष्पा 2 की रिलीज से पहले हो गया कंफर्म, बनेंगी पुष्पा 3
Pushpa 3 Announcement: पुष्पा का तीसरा पार्ट भी आएगा, ये हिंट किसी और ने नहीं, बल्कि आपकी श्री वल्ली ने ही दिया है|;
Pushpa 3: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 का इंतजार दर्शक कई सालों से कर रहें हैं, और अब जाकर सिर्फ कुछ दिन बाद पुष्पा 2 मूवी को दर्शक सिनेमाघरों में एंजॉय कर सकेंगे। Pushpa 2 movie को लेकर दर्शको के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है, इसी बीच अब ऐसी खबर मिली है, जिसे सुन दर्शक खुशी से पागल हो जाएंगे। जी हां! दरअसल पुष्पा 2 की रिलीज से पहले ही हिंट मिल चुका है कि पुष्पा का तीसरा पार्ट भी आएगा, ये हिंट किसी और ने नहीं, बल्कि आपकी श्री वल्ली ने ही दिया है, आइए आपको Pushpa 3 के बारे में विस्तार से बताते हैं।
पुष्पा 3 को लेकर मिला हिंट (Pushpa 3)
पुष्पा 3 की रिलीज में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा हुआ है, दर्शकों की उत्सुकता देखते बन रही है, वहीं अब तो यह जानकारी भी मिल चुकी है कि पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू होगी। वहीं इसी बीच पुष्पा 3 से जुड़ा हिंट मिल गया है, और ये हिंट अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने ही दिया। बता दें कि पुष्पा 2 की आखिरी शूटिंग 25 नवंबर को की गई, जो कि एक गाना था। वहीं अब Pushpa 2 की शूटिंग खत्म होने पर रश्मिका मंदाना ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लंबा चौड़ा नोट लिखा, साथ ही Pushpa 3 को लेकर हिंट भी दिया।
रश्मिका मंदाना के लिए 25 नवंबर का दिन बेहद व्यस्त भरा रहा, इसके बारे में जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "डियर डायरी...25 नवंबर....ये दिन मेरे लिए बहुत ही खूबसूरत रहा....मुझे नहीं पता कि मैं इसके बारे में क्या कहूं...अच्छा चलिए बताती हूं। 24 नवंबर को पूरे दिन की शूटिंग के बाद, शाम को फ्लाइट लेकर एक इवेंट के लिए चेन्नई गई और फिर उसी रात हैदराबाद लौट आईं। केवल 4-5 घंटे की नींद लेने के बाद, पुष्पा 2 की शूटिंग के अपने आखिरी शेड्यूल के लिए दौड़ गई। हमने एक अमेजिंग गाना शूट किया, जो जल्द ही आपके सामने होगा। मेरा पूरा दिन इस गाने के शूट में गया, ये आखिरी शूट था, लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ लगा नहीं|"
रश्मिका मंदाना ने आगे लिखा, "7/8 सालों में से, पिछले 5 साल इस सेट पर रहने से यह सेट लगभग इंडस्ट्री में मेरा घर बन गया था, और आखिरकार यह मेरा आखिरी दिन था... बेशक अभी भी बहुत काम बाकी है और जाहिर तौर पर इसका भाग 3 भी, लेकिन ये बहुत अलग लगा...।" रश्मिका मंदाना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे अपने पोस्ट में अल्लू अर्जुन और सुकुमार के लिए भी प्यार भरी बातें लिखीं। रश्मिका मंदाना का ये पोस्ट वायरल हो गया है, और अब फैंस के बीच Pushpa 3 की चर्चा होने लग गई है।