Bhojpuri Film Bhoot: डरने के लिए हो जाइए तैयार, इस दिन रिलीज हो रही भोजपुरी की हॉरर फिल्म भूत

Bhojpuri Film Bhoot: आइए बताते हैं कि भोजपुरी फिल्म "भूत" को आप कब और कहां देख सकते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
facebook icontwitter icon
Update:2024-08-06 11:02 IST
Bhojpuri Film Bhoot

Bhojpuri Film Bhoot(Photo- Social Media)

  • whatsapp icon

Bhojpuri Film Bhoot: जहां एक तरफ बॉलीवुड की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म "स्त्री 2" को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर भोजपुरी दर्शकों को भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म देखने को मिलने वाली है, जी हां! भोजपुरी फिल्म पसंद करने वाले दर्शकों के लिए हम एक शानदार खबर लेकर आए हैं, जो भोजपुरी की एक आने वाली फिल्म से जुड़ा हुआ है। हम बात कर रहें हैं भोजपुरी फिल्म "भूत" की, जिसकी रिलीज डेट का ऐलान किया जा चुका है। आइए बताते हैं कि भोजपुरी फिल्म "भूत" को आप कब और कहां देख सकते हैं।

भोजपुरी फिल्म भूत इस दिन होगी रिलीज (Bhojpuri Film Bhoot Release Date)

भोजपुरी की आने वाली हॉरर फिल्म "भूत" (Bhojpuri New Film) की रिलीज डेट सामने आ चुकी है, अभिनेत्री ऋतु सिंह ने खुद सोशल मीडिया हैंडल पर "भूत" फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर, रिलीज डेट का खुलासा किया। ऋतु सिंह ने पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "तैयार हो जाइए हमारी अपकमिंग फिल्म भूत देखने के लिए, जो आपको डराने के साथ साथ इमोशनल भी करेगा।"

Full View

ऋतु सिंह की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म "भूत" (Bhoot Star Cast) में उनके साथ ही विक्रांत सिंह, अनीता राव, अवधेश मिश्रा, श्रुति राव और प्रियंका सिंह मुख्य किरदारों में हैं। बता दें कि ये फिल्म 10 अगस्त को शाम 6 बजे रिलीज होगी, इस फिल्म को आप भोजपुरी सिनेमा या फिर दंगल ऐप पर देख सकते हैं। इस हॉरर भोजपुरी फिल्म को देखने के लिए आज ही ये ऐप डाउनलोड करें, तभी आप इस फिल्म का मजा ले पाएंगे। फिल्म डरावनी होने के साथ ही बेहद इमोशनल भी है। बताते चलें कि भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर जुलाई महीने में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। "भूत" फिल्म का निर्देशन अवधेश मिश्रा ने किया है, जबकि प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और समीर आफताब फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।

Tags:    

Similar News