खुलासा: Twilight से बाहर किए जाने वाले थे Robert Pattinson, जानिए क्या थी वजह ?
हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट पैटिंसन (Robert Pattinson) ने खुलासा किया है कि ट्विलाइट (Twilight) सीरीज की पहली फिल्म की शूटिंग करते समय अपने विद्रोही प्रवृत्ति के चलते फिल्म उनके हाथ से जाने वाली थी।;
लॉस एंजलिस: हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट पैटिंसन (Robert Pattinson) ने खुलासा किया है कि ट्विलाइट (Twilight) सीरीज की पहली फिल्म की शूटिंग करते समय अपने विद्रोही प्रवृत्ति के चलते फिल्म उनके हाथ से जाने वाली थी।
यह भी पढ़ें ... PM मुलाकात में लोगों ने किया प्रियंका की टांगों को ट्रोल, तो उन्होंने कुछ यूं दिया जवाब
'ट्विलाइट' सीरीज की फिल्मों में निभाए गए अपने वैंपायर के किरदार एडवर्ड कूलेन (Edward Cullen) के तौर पर पैटिंसन अब अपनी अच्छी पहचान कायम कर चुके हैं। बता दें, कि पैटिंसन अभिनीत ट्विलाइट श्रृंखला की पहली फिल्म 2008 में आई थी।
पैटिंसन ने कहा कि उनके एजेंट ने तब उनको शांत किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैटिंसन ने कहा कि मुझे हर समय किसी की चमचागिरी करने की जरूरत नहीं पड़ी। मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कभी किया।
यह भी पढ़ें ... OMG: स्वीमिंग पूल से फ्लाइंग किस देकर इस एक्ट्रेस ने बढ़ा दी लोगों के दिलों की धड़कनें कि…
वहीं दूसरी ओर पैटिंसन ने यह भी कहा कि ट्विलाइट सीरीज की फिल्में करना उनके लिए बेहतरीन अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि वह मेरी अच्छी किस्मत थी जो इस फिल्म में शामिल हो सका और इससे जुड़े लोगों के साथ काम कर सका।
पैटिंसन ने ट्विलाइट सीरीज के अलावा भी कई फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें इससे खास फर्क नहीं पड़ता अगर लोग उन्हें ट्विलाइट के किरदार के रूप में ही याद रखें। पैटिंसन ने कहा कि जहां तक फिल्में हासिल करने की बात है, मेरा मानना है कि यदि आपने एक ही सीरीज की पांच फिल्में की हैं तो आपको एक ही तरह के किरदार निभाने के लिए कुछ जिम्मेदारियां उठानी पड़ती हैं।
यह भी पढ़ें ... भाई और दोस्त की कब्र के पास दफ्न किए जाएंगे ग्रेग ऑलमैन