'Radhe: Your Most Wanted Bhai' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में हुई 100 करोड़ की कमाई

फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई ने यूएई, दुबई समेत अन्य खाड़ी देशों में जमकर बिजनेस की है।;

Newstrack Network :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-05-15 10:14 IST
फिल्म राधे (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) 13 मई को रिलीज हो गई। सलमान की यह फिल्म सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। भाईजान की यह फिल्म आते ही सभी प्लेफॉर्मों पर आग लगा दी है। एक दिन में ही राधे फिल्म को 4.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। साथ ही रिलीज के पहले दिन ही राधे ने 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है।

आपको बता दें कि भाईजान की फिल्म राधे भारतीय सिनेमाघरों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन विदेशी सिनेमाघरों में जमकर धूम मचाई है। भारत में कोरोना संक्रमण के कारण सभी सिनेमाघर बंद चल रहे हैं, जिसके कारण फिल्म राधे कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई। ऐसा पहली बार हुआ है, जब सलमान खान की फिल्म ईद के मौके कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है।


बता दें कि फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई ने यूएई, दुबई समेत अन्य खाड़ी देशों में जमकर बिजनेस की है। जानकारी के मुताबिक, दुबई में फिल्म राधे ने तबातोड़ कमाई की है। खाड़ी देशों में फिल्म राधे की 400k डॉलर (2.9 करोड़ रुपए) कमाई हुई है। उम्मीद लगाई जा रही है कि ईद के बाद भी इस फिल्म के बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। वहीं आस्ट्रेलिया में फिल्म राधे ने एक दिन में 62.98 ऑस्‍ट्रेलियन डॉलर (35.7 लाख रुपए) कमाया है। इसके अलावा सलमान खान की फिल्म राधे ने न्‍यूजीलैंड में 5.90 लाख रुपए और अमेरिका में 40k डॉलर (29.30 लाख रुपए) का बिजनेस किया है। 

Tags:    

Similar News