पुरुषों की फिटनेस जागरुकता में है सलमान का योगदान, जानिए क्यों दिया रणदीप ने ऐसा बयान

Update: 2017-05-19 09:44 GMT

नई दिल्ली: अभिनेता रणदीप हुड्डा का कहना है कि फिटनेस के प्रति पुरुषों की जागरुकता बढ़ाने में सुपरस्टार सलमान खान का काफी योगदान है। रणदीप ने गुरुवार को नई दिल्ली में फिटनेस से जुड़े एक समारोह में कहा, "मुझे लगता है कि फिटनेस के प्रति पुरुषों में जागरुकता बढ़ाने में सलमान का बहुत बड़ा योगदान है। जब आप टी-शर्ट पहनकर बाहर निकलते हैं और आपके बाइसेप्स नजर आते हैं तो आपको अच्छा महसूस होता है।"

'सरबजीत' के अभिनेता ने साथ ही कहा कि खेल के तौर पर कुश्ती में भी व्यापक बदलाव हुआ है।

उन्होंने कहा, "घी खाने और दंड पेलने के दिन लद चुके हैं। कुश्ती बदल चुकी है। अब इसमें तकनीक और वजन को काफी महत्व दिया जाने लगा है।"

अभिनेता ने कहा कि शरीर को सही आकार में रखना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा, "एक समय दुबली-पतली महिलाओं का चलन था, लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है, जो अच्छा है। अब स्वस्थ और टोन्ड शरीर पर ध्यान दिया जा रहा है।"

सौजन्य: आईएएनएस

Tags:    

Similar News