Sikandar Teaser Out: सलमान की सिकंदर का टीजर, फैंस बोले तबाही लोडिंग

Sikandar Movie Teaser Review: सिकंदर का टीजर जारी कर दिया गया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।;

Report :  Shivani Tiwari
facebook icontwitter icon
Update:2024-12-28 16:14 IST
Sikandar Movie Teaser Review

Sikandar Movie Teaser Review

  • whatsapp icon

Sikandar Teaser Release: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म सिकंदर का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहें हैं, जी हां! 27 दिसंबर को फिल्म का टीजर रिलीज होने वाला था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से सलमान खान की सिकंदर के टीजर को पोस्टपोन कर दिया गया। हालांकि मेकर्स ने यह भी बता दिया था कि टीजर अब 28 दिसंबर की शाम को लॉन्च किया जायेगा। मेकर्स के कहे अनुसार सिकंदर का टीजर जारी कर दिया गया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिकंदर मूवी टीजर रिव्यू (Sikandar Movie Teaser Review)

सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाया, बता दें कि सलमान खान ने अपना जन्मदिन जामनगर में अपने खास दोस्तों और परिवार वालों के साथ मनाया। सलमान खान के जन्मदिन पर सिकंदर का टीजर रिलीज नहीं हो पाया, लेकिन अब उनके जन्मदिन के एक दिन बाद सिकंदर का धांसू टीजर रिवील कर दिया गया है।


टीजर में सलमान खान का बेहद दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है, दर्शक टीजर देख तो कमेंट बॉक्स में टूट पड़े हैं। जी हां! टीजर ने दर्शकों की उत्सुकता फिल्म को लेकर काफी अधिक बढ़ा दी है। सिकंदर से सलमान खान का लुक और उनका जबरदस्त एक्शन अंदाज देख फैंस और दर्शक सीटियां बजा रहें हैं, वहीं कुछ दर्शकों का कहना है कि फिल्म पक्का ब्लॉकबस्टर होने वाली है। टीजर में सलमान खान का दमदार डायलॉग भी सुनने को मिल रहा है।

Full View

ईद पर रिलीज होगी सलमान खान की सिकंदर (Sikandar Movie Release Date)

सलमान खान की सिकंदर फिल्म उनकी मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, इस फिल्म में भाईजान का दमदार एक्शन देखने को मिलेगा। सलमान खान के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। सलमान खान और रश्मिका मंदाना की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं। वहीं प्रतीक बब्बर और सत्यराज इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहें हैं। सिकंदर मूवी का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जबकि साजिद नाडियाडवाला द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। ये मच अवेटेड फिल्म ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Tags:    

Similar News