Rakhsha badhan 2022: इस तरह मनाएंगे सलमान खान रक्षाबंधन, बहन अर्पिता और अलवीरा ने की है बड़ी प्लानिंग

Salman Khan Rakhshabadhan Celebration: पूरा देश कल यानि 11 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाएगा। वहीँ चलिए जानते हैं इस त्यौहार पर सलमान खान की बहनों ने क्या प्लान बनाया हुआ है।;

Update:2022-08-10 10:22 IST

Salman Khan Rakhshabadhan Celebration (Image Credit-Social Media)

Salman Khan Rakhshabadhan Celebration: पूरा देश कल यानि 11 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाएगा ऐसे में हमारा बॉलीवुड भी इस त्यौहार के रंग में सराबोर होने की तैयारी में जुट गया है। त्योहार, जिसे राखी भी कहा जाता है, एक भाई और एक बहन के बीच के अटूट बंधन को समर्पित है। इस दिन, परंपरा के अनुसार, बहनें अपने भाई की कलाई के चारों ओर राखी का एक पवित्र धागा या गाँठ बाँधती हैं, जो उसके प्रति उसके प्रेम का प्रतीक है। भाई बदले में उपहार देते हैं। वहीँ चलिए जानते हैं इस त्यौहार पर सलमान खान की बहनों ने क्या प्लान बनाया हुआ है।

आधुनिक युग में रक्षा बंधन केवल भाइयों और बहनों तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि महिलाएं इसे अपनी बहनों के साथ भी मना सकती हैं और इसी तरह पुरुषों के लिए भी है । रक्षा बंधन मुख्य रूप से देश के उत्तर और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों के साथ-साथ विदेशों में भारतीय प्रवासी में मनाया जाने वाला त्यौहार है।वहीँ इस साल बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की दोनों बहने अर्पिता खान और अलवीरा ने उनके लिए क्या कुछ प्लान किया हुआ है आइये इस पर भी एक नज़र दाल लेते हैं।

आज के समय में सोशल मीडिया पर लोग अपने भाई-बहनों के लिए अपने प्यार और स्नेह का इजहार करते रहे हैं। बॉलीवुड हस्तियां भी अपने भाइयों या बहनों को बधाई देने के साथ-साथ वो ये भी शेयर करते हैं कि वो इस त्यौहार को कैसे मना रहे हैं। बॉलीवुड सितारे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी और इस त्यौहार को मानते हुए तस्वीरें शेयर करते आएं हैं। और इस बार भी सभी की निगाहे सेलिब्रिटीज के अकाउंट पर टिकी रहेंगी।

बॉलीवुड में यूँ तो कई ऐसी भाई बहनों की जोड़ियां हैं जो इस त्यौहार को अपने अपने तरीके से मानती हैं लेकिन सलमान खान की बहने अपने तीनों भाइयों के लिए क्या प्लान कर रहीं हैं इस साल ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है। सलमान खान को अर्पिता और अलवीरा के अलावा अमृता अरोरा और श्वेता रोहिरा भी राखी बांधतीं हैं। इस साल अर्पिता ने अपने घर पर लंच रखा है और सलमान सोहेल और अरबाज़ साथ ही उनके माता पिता सभी उनके घर पर इन्वाइटेड है जहाँ सभी मिलकर इस त्यौहार को धूम धाम से मनाने वाले हैं। 

Tags:    

Similar News