Samantha Ruth Prabhu और Ranveer Singh नजर आये इस ऐड में, ट्रैफिक पुलिस के अवतार में दिखीं एक्ट्रेस
Ranveer Singh Samantha Ad Video: समांथा रूथ प्रभु और रणवीर सिंह ने हाल ही में एक साथ एक ऐड की शूटिंग की थी। वहीँ अब, दोनों का ये ऐड सामने आ गया है।;
Ranveer Singh Samantha Ad Video: ऊ अंतवा फेम एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु जब करण जौहर के चैट शो, कॉफ़ी विद करण सीजन 7 में आईं थीं तब उन्होंने रणवीर सिंह की एनर्जी लेवल की काफी तारीफ की थी उन्होंने कहा था कि वो रणवीर सिंह से काफी प्रभावित हैं। साथ ही उन्होंने शो पर ये भी खुलासा किया था कि दोनों ने हाल ही में एक साथ एक ऐड की शूटिंग की थी। वहीँ अब, दोनों का एक ऐड सामने आ गया है और इसमें रणवीर एक ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले बाइक सवार बने हैं और सामंथा एक सख्त ट्रैफिक पुलिस वाले की भूमिका निभा रही है।
यहां देखें रणवीर और सामंथा का ऐड
कॉफ़ी विद करण पर, सामंथा से 'दो बॉलीवुड हंक' के बारे में पूछा गया था, कि अगर वो एक बैचलर्स पार्टी होस्ट कर रही हों तो वो डांस करने के लिए किन दो बॉलीवुड हेंक को इन्वाइट करेंगी। इसपर सामंथा ने कहा, "रणवीर सिंह और रणवीर सिंह।" इसके बाद उनसे पुछा गया कि अक्षय कुमार के साथ उनका लव ट्रायंगल कौन होगा, इसपर भी सामंथा ने फिर जवाब दिया रणवीर सिंह।
सामंथा की इस तारीफों पर रियेक्ट करते हुए, रणवीर ने कहा, "उम्मीद है कि भविष्य में हमारे बीच और बेहतर कोलेब्रेशन होगा क्योंकि मुझे लगता है कि वो एक अद्भुत इंसान , हॉट एक्ट्रेस , अमेजिंग एनर्जेटिक और बेहद प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। हमने साथ में एक एड फिल्म की थी। वहीं पर हम पहली बार मिले और हमारी जान पहचान हुई। उसी दिन उसने मुझे बताया था कि ' मैं कल कॉफी विद करण की शूटिंग कर रही हूं'।"
वहीँ आपको बता दें कि ऐड कैम्पियन के बारे में बात करते , रणवीर ने कहा था कि "सामंथा के साथ मिलकर मुझे काफी अच्छा लगा ।"