Bigg Boss OTT 3 Update: सना सुल्तान ने शिवानी और अरमान की खोली पोल, जानिए क्या कहा
Bigg Boss OTT 3 Latest Update: सना सुल्तान ने बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान मालिक और शिवानी कुमारी की पोल खोल दी है।;
Bigg Boss OTT 3 Latest Update (Photo- Social Media)
Bigg Boss OTT 3 Latest Update: बिग बॉस ओटीटी 3 ऑलमोस्ट खत्म होने के कगार पर है, शो खत्म होने वाला है, लेकिन इस बीच कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में बना हुआ है। बिग बॉस के घर के अंदर जितना घमासान हो रहा है, घर के बाहर भी बिग बॉस ओटीटी की वजह से खूब बवाल मचा हुआ है। बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर हो रही इतनी इतनी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच सना सुल्तान ने बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान मालिक और शिवानी कुमारी की पोल खोल दी है। आइए बताते हैं।
सना सुल्तान ने शिवानी कुमारी को लेकर दिया बड़ा बयान
बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट सना सुल्तान घर से बेघर हो चुकीं हैं, भले ही उनका बिग बॉस का सफर खत्म हो गया है, लेकिन उनके फैंस इसी बात से खुश हैं कि वह इतने हफ्ते तक घर में टिकी रहीं। वैसे तो सना सुल्तान के गेम को दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन अफसोस वह फिनाले तक नहीं पहुंच पाईं। अब जब सना सुल्तान घर से बेघर हो चुकीं हैं तो उन्होंने बिग बॉस के अन्य कंटेस्टेंट्स के बारे में बहुत सी बातें बताई हैं, जो दर्शकों को एपिसोड में देखने को नहीं मिली थीं।
सना सुल्तान ने मीडिया ने रूबरू होते हुए अरमान मलिक और शिवानी कुमारी के बारे में बात करते हुए कहा, "शिवानी और अरमान जी ने मुझे बहुत बॉडी शेम किया है, यदि आप अच्छे से उस एपिसोड को देखोगे तो पता चलेगा, बहुत सी चीजें तो कट कर दी गईं हैं। अरमान मेरे मुंह पर आकर मुझे बॉडी शेम कर रहे थे, शिवानी भी उनका पूरा साथ दे रहीं थीं। देखें वीडियो -
घर से बाहर जाते वक्त सना ने शिवानी को क्यों किया इग्नोर
सना सुल्तान ने इस बात का भी खुलासा किया है कि जब वह घर से बाहर जा रहीं थीं, उस दौरान उन्होंने शिवानी को क्यों हग नहीं किया, उन्हें इग्नोर कर चलीं आईं। इसके जवाब में सना कहती हैं, "उस वक्त मैं बहुत हर्ट थी, उसने डिस्ट्रैक्ट टास्क में ऐसी चीजें बोली, जिससे मैं काफी हर्ट हुई थी। मुझे बुरा इसलिए लगा, क्योंकि शिवानी चार दिन पहले मेरी दोस्त बन गई थी, मैंने उसे एक फ्रेंडशिप बैंड दिया था। दोस्त बनकर उसने मुझे घर से बाहर निकाला। वह चाह रही थी कि मैं घर से बाहर निकल जाऊं।"