जब संजय दत्त ने करवाई फैमिली को स्कूटर की सवारी, तो सोशल मीडिया में हो गए वायरल
आगरा: पूरे चार साल तक फिल्मी पर्दे से दूर रहने के बाद बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त फिल्म ‘भूमि’ से कमबैक कर रहे हैं। फिल्म ‘भूमि’ को उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। इसकी शूटिंग आगरा में शुरू भी हो चुकी है। पर्दे पर इतने टाइम बाद वापसी कर रहे संजय दत्त आजकल आगरा में ना केवल शूटिंग कर रहे हैं। बल्कि अपनी फैमिली के साथ टाइम भी स्पेंड कर रहे हैं। जी हां, बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें संजय दत्त की पूरी फैमिली एक स्कूटर पर बैठी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि 'फैमिली के साथ आगरा की गलियों में स्कूटर की सवारी का कम्पैरिजन किसी से नहीं किया जा सकता। '
शेयर की हुई इस तस्वीर में संजय दत्त नॉर्मल पैंट-शर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं मान्यता ने भी जींस-टॉप पहन रखा है। इस तस्वीर में संजय दत्त की पूरी फैमिली काफी खुश नजर रही है।
आगे की स्लाइड में देखिए इस कपल की और भी क्यूट तस्वीर