लखनऊ एयरपोर्ट पर एक दूसरे से लिपटे नजर आये लव बर्ड्स सारा और कार्तिक

केदारनाथ फेम एक्ट्रेस सारा अली खान और चॉकलेटी ब्वाय कार्तिक आर्यन के प्यार से आखिर कौन वाकिफ नहीं है. हालांकि उन्होंने अपने प्यार को स्वीकार नहीं किया है लेकिन अक्सर वो एक-दूसरे के साथ स्पॉट किये जाते हैं.;

Update:2019-08-07 11:35 IST
लखनऊ एयरपोर्ट पर एक दूसरे से लिपटे नजर आये लव बर्ड्स सारा और कार्तिक

मुम्बई: केदारनाथ फेम एक्ट्रेस सारा अली खान और चॉकलेटी ब्वाय कार्तिक आर्यन के प्यार से आखिर कौन वाकिफ नहीं है| हालांकि उन्होंने अपने प्यार को स्वीकार नहीं किया है लेकिन अक्सर वो एक-दूसरे के साथ स्पॉट किये जाते हैं| ये दोनों लव बर्ड्स इस बार लखनऊ एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए| जहां दोनों का एक-दूसरे को झप्पी देते हुए वीडियो वायरल हुआ है|

दरअसल, सारा कार्तिक से मिलने लखनऊ आईं थीं| जहां कार्तिक की फिल्म ‘पति पत्नि और वो’ की शूटिंग चल रही है| लखनऊ से वापस जाते वक्त कार्तिक लखनऊ एयरपोर्ट पर सारा को छोड़ने आये थे| जहां से दोनों की वीडियो वायरल हो रही है| जिसमें दोनों एक दूसरे को गले लगाते देखे जा रहे हैं|

Full View

यह भी पढ़े: सारा को रैंप वॉक करते देख नहीं रोक पाए कार्तिक अपने इमोशन्स, भाई इब्राहिम अली खान भी बने गवाह

सारा और कार्तिक की प्यार की कहानी पिछले कई दिनों से सुर्खियां बटोर रही है| कॉफी विद करन में सारा ने कार्तिक पर अपने क्रस की बात कही थी| तब से ही सारा और कार्तिक के फैन्स दोनों को एक साथ देखना चाहते हैं|

यह भी पढ़े: इस तारीफ को सबसे शेयर कर रहे हैं कार्तिक, बोले- अब तक सबसे बड़ा कॉम्प्लीमेंट

और यही वजह है कि दोनों की मूवी आने से पहले दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है| सारा और कार्तिक दोनों एक साथ इम्तिआज़ अली की मूवी लव आज कल के रीमेक में नज़र आने वाले हैं| ये फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली है| जिसका दोनो के फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|

Tags:    

Similar News