Cannes 2023: कान्स के रेड कार्पेट पर दुल्हन बन पहुंचीं सारा अला खान, ईशा और मानुषी ने भी बिखेरा जलवा
Cannes 2023: इस साल 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार एक्ट्रेस सारा अली खान नजर आई हैं। इस फेस्टिवल में सारा अली खान ने अपने देसी अंदाज में सभी का दिल जीत लिया, वहीं एक्ट्रेस ईशा और मानुषी ने भी जमकर अपना जलवा बिखेरा। आइए आपको दिखाते हैं।;
Cannes 2023: 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज फ्रेंच रिवेरा में मंगलवार को हो चुका है। दुनिया के इस सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस शामिल हो रही हैं, जिनमें से कई पहली बार यहां पहुंच रही हैं। कान्स में डेब्यू करने वालों में अनुष्का शर्मा से लेकर मानुषी छिल्लर और सारा अली खान तक कई एक्ट्रेस शामिल हैं। कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर पहले ही दिन सारा अली खान पहुंचीं और उनके लुक ने हर किसी को चौंका दिया है। सारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
सारा ने अपने देसी अंदाज का चलाया जादू
सारा इस मौके पर अबू जानी के डिजाइनर लहंगे में दिखीं और उनका ये लुक ब्राइडल लुक जैसा नजर आया। आइवरी व्हाइट लहंगे में सारा अली खान बला की खूबसूरत लग रही थीं। अपने लुक को कंप्लीट करते हुए सारा ने काफी मिनिमल मेकअप किया था और बेहद कम ज्वेलरी का चयन किया था, जिसमें उन्होंने कानों में लहंगे से मैचिंग इयरिंग्स और हाथों में सिंगल बैंगल पहना हुआ था। अपने इस ऑल व्हाइट ब्राइडल लुक में सारा वाकई बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सारा का ये देसी अंदाज फैंस को भी खूब पसंद आया और फैंस सारा की इन तस्वीरों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ईशा गुप्ता ने भी बिखेरा अपने हुस्न का जादू
ईशा गुप्ता कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर वॉक करने वालीं पहली भारतीय सिलेब्रिटी हैं। जैसे ही उन्होंने हाई स्लिट गाउन में वॉक किया, हर कोई उन्हें देखता रह गया। ईशा गुप्ता ने बहुत ही रिस्की आउटफिट पहना था। वह काफी स्टनिंग लग रही थीं और उन्हें देख हर किसी की नजरें थम गई। ईशा गुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरिमनी में हिस्सा लिया था।
व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं मानुषी
इसके अलावा कांस में पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर भी नजर आईं। व्हाइट गाउन में मानुषी बेहद प्यारी लग रही थीं। अपने लुक को कंप्लीट करते हुए मानुषी ने भी काफी मिनिमल मेकअप किया हुआ था और बालों को खुला रखा था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बता दें कि कांस के लिए ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला, अदिति राव हैदरी, सनी लियोनी आदि एक्ट्रेस भी जल्द रेड कार्पेट पर अपना स्टाइलिश अंदाज दिखाएंगी।