Sara Ali Khan: 'इतनी गरीबी!!' कार छोड़ ऑटो की सवारी करने पर ट्रोल हुई सारा अली खान, वायरल हुआ वीडियो
Sara Ali Khan: सोशल मीडिया पर सारा अली खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा ऑटो की सवारी करती दिख रही हैं। आइए आपको ये वीडियो दिखाते हैं।
Sara Ali Khan: बॉलीवुड स्टार्स अपनी हाई-फाई लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उन्हें अक्सर मंहगी गाड़ी और शानदार घर में देखा जाता है। लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी होते हैं, जो सादगी भरा जीवन जीने में विश्वास रखते हैं। उनमें से एक सारा अली खान भी हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर सारा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऑटो की सवारी करती दिख रही हैं। हलांकि, इस बात के लिए नेटिजंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
सारा अली खान ने की ऑटो की सवारी
दरअसल, इन दिनों सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सारा का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में सारा अली खान ऑटो की सवारी करती हुई नजर आ रही हैं। पिंक सूट में सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हर तरह एक्ट्रेस की सादगी की तारीफ हो रही है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सारा को ट्रोल कर रहे हैं।
ट्रोल्स ने उड़ाया सारा अली खान का मजाक
सारा अली खान के इस वायरल वीडियो को लेकर जहां फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए नजर आए, तो ट्रोल्स ने सारा अली खान का खूब मजाक उड़ाया। सारा अली खान के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, 'ऑटो वाले को पैसा कौन देगा।' तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये सस्ता पब्लिसिटी स्टंट है।' इसके अलावा कई और यूजर्स सारा अली खान का मजाक बनाते हुए नजर आए।
सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें, तो सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित ये फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, आखिरी बात सारा अली खान को आनंद एल राय की 'अतरंगी रे' में देखा गया था, जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इसके अलावा, अभी उनकी फिल्म 'गैसलाइट' भी रिलीज हुई थी। वहीं, बहुत जल्द वह 'ए वतन मेरे वतन' और 'मेट्रो इन दिनों' सहित कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।