Scam 2010 : द सुब्रत रॉय सागा के सीजन 3 का हुआ अनावरण, जानिए कब होगी रिलीज

Scam Series Season 3 Release Date: स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी और स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी के बाद स्कैम 2010 - द सुब्रत रॉय सागा की अनाउंसमेंट की हैं

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-05-16 20:08 IST

Scam Series Season 3 

Scam 2010: स्कैम सीरीज़ के एंटरटेनमेंट ने अभूतपूर्व फ्रेंचाइजी के तीसरे चैप्टर(Scam Series Season 3)की आज घोषणा कर दी है। स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी और स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी भारत के सबसे चर्चित वित्तीय घोटालों में से एक - स्कैम 2010 - द सुब्रत रॉय सागा की अनाउंसमेंट की है ।

स्कैम 2010 की कहानी क्या है? (Scam 2010 Story In Hindi)

स्कैम 2010 की कहानी पुस्तक - सहारा: द अनटोल्ड स्टोरी बाय तमल बंद्योपाध्याय पर आधारित है. स्कैम 2010, मावेरिक बिजनेसमैन सुब्रत रॉय किस तरह से सफलता की बुलंदियों पर पहुंच गए. सुब्रत रॉय 2000 के दशक की शुरुआत में, ग्लैमरस रॉय चिट-फंड हेरफेर से लेकर फर्जी निवेशकों तक के आरोपों के बवंडर में फंस गए थे, अंततः 2014 में उनकी गिरफ्तारी हुई। 25,000 करोड़ रुपये अभी भी सरकारी अधिकारियों के पास लावारिस पड़े हैं. इस सीरीज़ को स्टूडियो नेक्स्ट के सहयोग से अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोडूस किया जायेगा और हंसल मेहता द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

घोटाला 2010 रिलीज की तारीख (Scam 2010 Release Date)-

 स्कैम 2010(Scam 2010) - द सुब्रत रॉय सागा विशेष रूप से सोनी लिव(Scam Series Season 3) पर उपलब्ध होगा। डायरेक्टर हंसल मेहता ने बताया , “स्कैम मेरे लिए सिर्फ एक फ्रेंचाइजी नहीं है। यह हमारे समय का इतिहास है। मैं इस लार्जर देन लाइफ कहानी को जीवंत बनाने के लिए अप्लॉज़ और सोनी लिव के साथ फिर से सहयोग करने को लेकर रोमांचित हूं ।”

Tags:    

Similar News