Naagin 7 में कौन-सी एक्ट्रेस आएगी नजर आया अपडेट, निभा चुकी हैं टीवी पर निगेटिव किरदार

Naagin 7 Cast Update: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन सीजन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी अब जाकर इसपर अपडेट आया है;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2025-02-19 08:00 IST

Naagin Season 7 Cast Update (Image Credit- Social Media)

Naagin 7 Update: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन सीजन 7 जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। जिसपर एकता कपूर ने खुद एक वीडियो जारी कर हिंट दिया था कि नागिन 7 (Naagin 7) आने वाला है। तो वहीं नागिन सीजन 7 को लेकर हर रोज किसा ना किसी प्रकार का अपडेट आता रहता है। एक बार फिर से नागिन सीजन 7 की कास्ट पर अपडेट आया है। 

नागिन सीजन 7 की कास्ट पर आया अपडेट (Naagin Season 7 Cast Update)-

एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस लीड रोल में होगी। इसका सवाल हर किसी के मन में है। तो वहीं हर रोज नागिन सीजन 7 की एक्ट्रेस को लेकर अपडेट आता रहता है। कभी प्रियंका चाहर चौधरी के नाम की चर्चा होती है। तो वहीं कुछ समय पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नागिन सीजन 7 में ईशा मालविया लीड रोल में नजर आने वाली है। इसके अलावा  गुम हैं किसी के प्यार में टीवी सीरियल फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा नागिन सीजन 7 (Naagin 7) में निगेटिव किरदार में नजर आएंगी। अब जाकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि नागिन 7 में अलिशा लीड रोल में नजर आएंगी। 



मीडिया में लगातार नागिन सीजन 7 (Naagin Season 7) की एक्ट्रेस को लेकर अपडेट आता रहता है। लेकिन अभी तक एकता कपूर या नागिन 7 के मेकर्स ने ये कंफर्म नहीं किया है कि नागिन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी। जबतक एकता कपूर या उनकी टीम की तरफ से नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस के बारे में अनॉउंसमेंट नहीं कर देती। तबतक इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता है। 

नागिन सीजन 7 कब रिलीज होगी (Naagin 7 Release Date)-

नागिन 7 के प्रोमो को लेकर मीडिया में रिपोर्ट आई थी कि महाशिवरात्रि के अवसर पर यानि 26 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा। इसके बाद ही नागिन 7 कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। लेकिन अभी तक नागिन 7 के प्रोमो या रिलीज डेट को लेकर ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है। 

Similar News