Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित-अरमान में होगी लड़ाई, बिखर जाएगा पूरा परिवार

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist: शिवानी का सच बाहर आते ही पोद्दार हाउस में जबरदस्त ड्रामा हो रहा है, वहीं अब इस ड्रामे के चक्कर में अरमान और रोहित के बीच अनबन भी होने वाली है|;

Written By :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-20 13:51 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस पर आने वाले सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले शोज में से एक ये रिश्ता क्या कहलाता है TRP की रेस में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना लिया है, जी हां! जिससे साफ है कि इस समय शो की कहानी में जिस तरह के ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहें हैं, वह दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। बता दें कि शिवानी का सच बाहर आते ही पोद्दार हाउस में जबरदस्त ड्रामा हो रहा है, वहीं अब इस ड्रामे के चक्कर में अरमान और रोहित के बीच अनबन भी होने वाली है, चलिए आगे विस्तार से बताते हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में अब क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।

रोहित अरमान में होगी लड़ाई (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist)

अभीरा-अरमान अपने साथ शिवानी को पोद्दार हाउस लेकर आ गए हैं, लेकिन शिवानी को पोद्दार हाउस में देख हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है, दादी सा तो शिवानी को देख चौंक जाती हैं, वहीं विद्या भी अपना होश खो बैठती है, जबकि माधव शिवानी को देख हैरत में पड़ जाता है कि वह जिंदा है, लेकिन इतने सालों तक वह थी कहां पर। शिवानी चुप चाप खड़ी रहतीं है, लेकिन दादी सा का गुस्से सातवें आसमान पर पहुंच जाता है, वह शिवानी के पास आतीं हैं और उसे खूब फटकार लगाती हैं।


शिवानी के वापस आने की वजह से पोद्दार हाउस में अच्छा खासा ड्रामा होता है। वहीं अब शिवानी की वजह से ही अरमान और रोहित के बीच भी लड़ाई हो जाएगी। शिवानी की घर में देख रोहित अपना आपा खो चुके है, उसके मन में शिवानी के लिए बहुत नफरत है, वह शिवानी की शक्ल भी नहीं देखना चाहता, इस वजह से वह शिवानी पर चिल्ला उठता है कि उनकी वजह से अरमान और रोहित को कितना कुछ झेलना पड़ा था, क्योंकि शिवानी के कारण ही माधव और विद्या के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती है। शिवानी की वजह से रोहित अरमान से भी लड़ बैठता है, वह अपनी मां विद्या का साथ दे रहा है। अब देखना होगा कि पोद्दार हाउस में मचे इस ड्रामे के बाद अरमान क्या फैसला करता है, जहां तक रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान अपनी मां शिवानी और बीवी अभीरा के साथ दूसरे घर में शिफ्ट हो जायेगा।

Tags:    

Similar News