Shah Rukh Khan : बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी शाहरुख-यश की जोड़ी, फिल्म टॉक्सिक में आएंगे नजर
Shah Rukh Khan : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को साउथ सुपरस्टार यश के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जायेगा। फिल्म टॉक्सिक के मेकर्स इस बारे में किंग खान से बात कर रहे हैं।;
Shah Rukh Khan : साउथ सुपरस्टार यश जल्दी अपनी फिल्म टॉक्सिक के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे। केजीएफ 2 के बाद वैसे भी दर्शकों को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म टॉक्सिक की आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है और इसका मोशन पोस्टर भी सामने आ गया है। इसी बीच ये खबर सामने आई है की फिल्म टॉक्सिक में बॉलीवुड के सुपरस्टार की एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं।
टॉक्सिक में हुई शाहरुख की एंट्री
यश की फिल्म टॉक्सिक रिलीज के पहले ही काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म से जुड़ी कोई ना कोई अपडेट लगातार सामने आ रही है। इसी बीच जो खबर सामने आई है जो उनके फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने का काम कर दिया है। बताया जा रहा है कि टॉक्सिक के मेकर्स शाहरुख खान के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्हें फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते हैं। अब अगर किंग खान फिल्म के लिए हाँ कर देते हैं तो ये फैंस के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी होने वाली है। बता दें कि अब तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में किंग खान या मेकर्स की तरफ से कुछ भी नहीं बोला गया है।
साथ दिखेगी शाहरुख यश की जोड़ी
कुछ दिनों पहले ही शाहरुख और यश के बारे में ये जानकारी सामने आई थी कि ये दोनों सितारे साथ दिखाई देने वाले हैं। लेकिन यश के करीबी सूत्रों ने इस बात का खंडन कर दिया था। ये पहली फिल्म नहीं है जिसके साथ शाहरुख खान का नाम जुड़ा है। इसके अलावा कई फिल्मों में उनके नजर आने की बात की जा चुकी है। लेकिन अब तक किसी भी फिल्म में उनका होना कंफर्म नहीं हो पाया है।