SO CUTE: किंग खान ने बेटे अबराम के साथ लिया ड्राइविंग का मजा, फोटो हुई वायरल

Update:2017-02-21 10:30 IST
SO CUTE: किंग खान ने बेटे अबराम के साथ लिया ड्राइविंग का मजा, फोटो हुई वायरल
  • whatsapp icon

मुंबई: मुंबई के कार्टर रोड पर बॉलीवुड के किंग खान अपने बेटे के साथ ड्राइव का मजा लेते दिखें। हुआ यूं कि बिंदास अंदाज में शाहरुख खान कार्टर रोड पर गाड़ी चला रहे थे और बगल वाली सीट पर उनके छोटे बेटे अबराम खान बैठें थे। जब पास से गुज़र रहे लोगों को अचानक शाहरुख और अबराम गाड़ी में एक साथ नजर आए तो सब लोग चौंक गए। लोग शाहरुख की फोटो भी खींचने लगे।

बता दें कि शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ ड्राइविंग का लुत्फ उठा रहे थे। इस दौरान शाहरुख और अबराम बहुत खुश नजर आ रहे थे। ऐसे मौके बेहद कम आते हैं जब किंग खान इस तरह से पब्लिक प्लेस पर दिखाई दे । फिल्म रईस की कामयाबी के बाद शाहरुख अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं।

Tags:    

Similar News