Broken But Beautiful 5 में सिद्धार्थ शुक्ला की जगह नजर आएंगी शहनाज गिल करेंगी इस एक्टर के साथ रोमांस

Broken But Beautiful Season 5 Cast; ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 5 में नजर आएंगी शहनाज गिल और कुशाल टंडन जानिए कब रिलीज होगी सीरीज;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-07-31 09:49 IST

Broken But Beautiful Season 5 Update 

Broken But Beautiful Season 5 Update: ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 5 ( Broken But Beautiful Season 5) को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं। जहां ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 1 में मुख्य किरदार में Vikrant Messay नज़र आये थे. तो वहीं Broken But Beautiful Season 3 बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ( Sidharth Shukla) नज़र आए थे। Broken But Beautiful Season 3  में Sidharth Shukla के किरदार को दर्शको ने काफी पसंद किया था। और उनकी ये सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई महीने तक ट्रेंडिंग पर रही और इस सीजन ने कई सारे रिकॉर्ड भी बनाए। एकता कपूर Broken But Beautiful Season 4 भी सिद्धार्थ शुक्ला ( Sidharth Shukla) के साथ ही बनना चाहती थी लेकिन अचानक से सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद एकता कपूर ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 4 पर काम करना बंद कर दिया। अब जाकर एकता कपूर ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 5 को लेकर ताजा अपडेट शेयर किया है।

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन  कास्ट (Broken But Beautiful Season 5

Cast)-

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 5 ( Broken But Beautiful Season 5) पर अब जाकर एकता कपूर ने काम शुरू कर दिया है। बता दे कि ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 5 ( Broken But Beautiful Season 5) में एकता कपूर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को ही कास्ट करने वाली थी। लेकिन उनकी मौत के बाद एकता कपूर ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 4 पर काम करना बंद कर दिया था. खबरें तो यहां तक आने लगी थी ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 4 नहीं बनेगा। और हुआ भी ऐसा ही एकता कपूर ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 4 नहीं बनाया वो सीजन 5 बना रही हैं। लेकिन अब जाकर खबरें आ रही हैं कि एकता कपूर Broken But Beautiful Season 5 पर काम करने जा रही हैं। और इस बार सीजन 5 की कास्ट में बदलाव कर दिया है. इस बार सिद्धार्थ शुक्ला ( Sidharth Shukla) की सबसे ज्यादा करीबी यानि शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill) को कास्ट किया है. वही लीड एक्टर के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला ( Sidharth Shukla) के दोस्त कुशाल टंडन ( Kushal Tandon) को कास्ट किया है।अब ये खबरें कितनी सही हैं ये तो एकता कपूर Shehnaaz Gill और Kushal Tandon ही बता सकती हैं।

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 5 रिलीज की तारीख (Broken But Beautiful Season 5 Release Date)-

अगर एकता कपूर ने अभी ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 5 (Broken But Beautiful Season 5) पर काम करना शुरू किया है तो यह साल नहीं अगले साल यानी 2025 तक फ्लोर पर आएगा।

Tags:    

Similar News