Shilpa Shirodkar Bigg Boss Income: शिल्पा शिरोडकर ले रहीं कितने पैसे, बिग बॉस के घर में खुद किया रिवील

Shilpa Shirodkar Bigg Boss Income: शिल्पा शिरोडकर ने खुद अपनी बिग बॉस की इनकम रिवील कर दी है, आइए बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-24 08:49 IST

Shilpa Shirodkar Bigg Boss 18 Income

Shilpa Shirodkar Bigg Boss Income: बिग बॉस 18 के सदस्यों ने घर में खूब धूम मचाई हुई है, जी हां! आए दिन घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त जुबानी जंग हो रही है। सीधा सीधा कहें तो बिग बॉस के घर में फुल धमाका हो रहा है, जिसे दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं। दर्शकों के बीच इस बात को लेकर भी चर्चाएं होती रहती हैं कि बिग बॉस के घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स में सबसे अधिक फीस कौन ले रहा है, वैसे खबर है कि विवियन डिसेना बिग बॉस के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, वहीं अब शिल्पा शिरोडकर ने भी खुद अपनी बिग बॉस की इनकम रिवील कर दी है, आइए बताते हैं।

शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस इनकम (Shilpa Shirodkar Bigg Boss 18 Income)

शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस का हिस्सा बनकर लगातार चर्चाओं में हैं, उन्होंने पहले ही दिन से अपने गेम को लेकर सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी, जहां कुछ दर्शकों को उनका गेम पसंद आ रहा है, वहीं बहुत से दर्शकों को उनका गेम कुछ खास नहीं लग रहा है। वहीं अब शिल्पा शिरोडकर की बिग बॉस के घर की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वे बिग बॉस की इनकम के बारे में बात कर रहीं हैं, क्लिप में उनके साथ करणवीर मेहरा भी नजर आ रहें हैं।

Full View

शिल्पा शिरोडकर की वायरल हो रही क्लिप के बारे में आपको डिटेल में बताएं तो आप देख सकते हैं कि शिल्पा शिरोडकर आती हैं, जहां करणवीर मेहरा बैठे रहते हैं, वे भी करणवीर मेहरा के बगल रखे सोफे पर बैठ जाती हैं और फिर उनसे पूछती हैं कि ये सातवां हफ्ता खत्म होने वाला है ना, करणवीर मेहरा कहते हैं हां, फिर शिल्पा कहती हैं कि इस शनिवार से आठवां हफ्ता शुरू होगा, शिल्पा की ये बात सुन करणवीर मेहरा कहते हैं 1 करोड़ 40 लाख रुपए हो गए, करण की ये बात सुन शिल्पा उन्हें चुप रहने के लिए कहती हैं साथ ही कहती हैं कि बकवास ना करें, मैं ऐसा नहीं सोच रहीं हूं, फिर करण हंसने लग जाते हैं। करणवीर मेहरा की इस बात से साफ हो गया है कि शिल्पा शिरोडकर हफ्ते भर का 20 लाख रुपए चार्ज कर रहीं हैं और सात हफ्तों में उन्होंने 1 करोड़ 40 लाख रुपए कमा लिए है।

Tags:    

Similar News