दशहरे से नया काम करेंगे कार्तिक-कियारा, जानिए इस बार क्या है खास
अब इस फिल्म के सीक्वल 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है। इस फिल्म के सीक्वल में कार्तिक आर्यन और कियरा आडवाणी लीड रोल में होंगे।;
मुंबई: साल 2007 में अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। साथ ही इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। अब इस फिल्म के सीक्वल 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है। इस फिल्म के सीक्वल में कार्तिक आर्यन और कियरा आडवाणी लीड रोल में होंगे।
दशहरे से शुरु होगी फिल्म की शूटिंग-
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग दशहरे से शुरु की जाएगी। भूल भुलैया में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में थे और फिल्म को प्रियदर्शन नें डायरेक्ट किया था। अक्षय के किरदार ने दर्शकों को खूब हंसाया था। अब इसके सीक्वल 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग 8 अक्टूबर से शुरु हे रही है। फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आंखों का जादू: महिला ने देखा और चिल्लाई, फिर बदल गया सांंप का रूप
पोस्टर हो चुका है रिलीज-
हाल ही में मूवी 'भूल भुलैया 2' का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया था। इस पोस्टर में कार्तिक भूल भुलैया के अक्षय कुमार के अंदाज में नजर आ रहे हैं। कार्तिक पोस्टर में भगवा आउटफिट पहने. काले चश्मे और हाथों में हड्डियां लिए हुए नजर आ रहे हैं।
पहली बार साथ दिखेंगे कार्तिक और कायरा-
इस मूवी में पहली बार कियरा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को साथ में देखा जाएगा। इससे पहले कियारा कबीर सिंह में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी खूब कमाई की थी।
वहीं कार्तिक आर्यन जल्द ही सारा अली खान के साथ फिल्म लव आज कल के सिक्वल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो अन्नया पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ पति पत्नी और वो में भी नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा पंडाल में कुछ इस अंदाज़ में नजर आई बॉलीवुड की मर्दानी