Bhojpuri New Song: भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा के पीछे पड़ा पूरा यूपी बिहार, तो अरविंद अकेला कल्लू ने कहा तोहर जवानी..
Bhojpuri New Song Buniya: भोजपुरी अभिनेता और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना "बुनिया" आज रिलीज हो गया है। "बुनिया" एक धमाकेदार डांस नंबर है, जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा दिया है।;
Bhojpuri New Song Buniya: भोजपुरी अभिनेता और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना "बुनिया" आज रिलीज हो गया है। "बुनिया" एक धमाकेदार डांस नंबर है, जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा दिया है।
अरविंद अकेला और श्वेता महारा की जोड़ी ने किया धमाका
थोड़ी देर पहले ही रिलीज हुए गाने "बुनिया" में अरविंद अकेला कल्लू के साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन डांसर श्वेता महारा नजर आ रहीं हैं, इन दोनों की जोड़ी ने गाने में एक अलग ही लेवल का जोश भर दिया है। श्वेता महारा का लुक गाने में बेहद ही हॉट लग रहा है, वहीं उनके ठुमके पर तो दर्शक दीवानों की तरह नाच रहें हैं। अरविंद अकेला कल्लू ने भी इस गाने में स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस दी है। अरविंद अकेला और श्वेता महारा की जोड़ी ने गाने में धमाल मचा दिया है।
"बुनिया" गाने की लिरिक्स है जबरदस्त
बताते चलें कि सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए गाने "बुनिया" को अपनी दमदार आवाज से शिल्पी राज और अरविंद अकेला कल्लू ने सजाया है। दोनों साथ में अबतक कई हिट गाने दे चुके हैं, और अब यह गाना भी जल्द ही इनके सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल हो जायेगा। "बुनिया" गाने की लिरिक्स बेहद जबरदस्त है, जिसे भागीरथ पाठक ने लिखा है, वहीं म्यूजिक शुभम राज ने कंपोज किया है।
गाने को मिल रहा ताबड़तोड़ व्यूज
अरविंद अकेला कल्लू का गाना "बुनिया" रिलीज होते ही हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका है और अब यूजर्स ने तो Reels बनाना भी शुरू कर दिया है। गाने की बीट और म्यूजिक इतनी कमाल की है कि यह अभी से दर्शकों की जुबान पर रट गया है। वहीं गाने को मिल रहे व्यूज के बारे में आपको बताएं तो व्यूज लगातार तेजी से बढ़ रहा है और जल्द ही 1 मिलियन व्यूज पूरा होने वाला है।