Yudhra Trailer Out: युद्ध का ऐसा खेल जिसमें केवल निर्दयी ही रहते जिंदा, युध्रा का ट्रेलर जारी
Yudhra Trailer Review: सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की फिल्म युध्रा का ट्रेलर आज जारी कर दिया है, खून-खराबे से भरपूर है युध्रा का ट्रेलर;
Yudhra Trailer Out: किल मूवी में राघव जुयाल की खूंखार एक्टिंग ने दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है। यही वजह है कि अब राघव जुयाल एक बार फिर से उसी किरदार में दर्शकों के सामने आने को तैयार है। बता दे कि सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की फिल्म Yudhra की पहली झलक दर्शकों को आज देखने को मिली है। क्योंकि फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है। चलिए जानते हैं कैसा हैं युध्रा का ट्रेलर
राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म युध्रा ट्रेलर रिव्यू (Siddhant Chaturvedi Raghav Juyal Movie Yudhra Trailer Review In Hindi)-
गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के साथ राघव जुयाल (Raghav Juyal) और मालविका मोहनन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के पोस्टर ने ही बता दिया था कि फिल्म कितनी हिंसक होने वाली हैं। और आज फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिसमें मार-धाड़ खून-खराबा देखने को मिला है। इस फिल्म के ट्रेलर (Yudhra Trailer) की तुलना दर्शक किल मूवी से कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाने लगा है। युध्रा के ट्रेलर में टैगलाइन है कि- युद्ध उसका खेल है, केवल निर्दयी ही जीवित रहते हैं।
फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। जिसका सिद्धांत चतुर्वेदी का एक अलग रूप देखने को मिला है। गुस्सा के आगे सब भूल जाता युधरा,गुस्सा मिला है विरासत में, क्या होगा जब होगी राघव और सिद्धांत की लड़ाई
Yudhra Movie की शूटिंग भारत और विदेश में शूट किया गया है और निर्माता फिल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी को एंग्री यंग मैन के रूप में पेश किया गया है। तो वहीं राघव फिल्म में एक खूंखार खलनायक की भूमिका में हैं, जो कि उनकी फिल्म किल की ही तरह निर्दयी है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी की प्रेमिका की भूमिका में मालविका मोहनन है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर और उत्सुकता बढ़ा दी है।
युध्रा मूवी कास्ट (Yudhra Movie Cast In Hindi)-
य़ुध्रा मूवी में राघव जुयाल, सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन के अलावा गजराज राव और राम कपूर जैसे बेहतरीन एक्टर नजर आएंगे।
युध्रा मूवी रिलीज डेट (Yudhra Movie Release Date)-
सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की फिल्म Yudhra सिनेमाघरों में सितंबर के महीने में यानि 20 सिंतबर 2024 को रिलीज होगी।