Sikandar Teaser: इंसाफ नहीं साफ करने आया हूँ, सिंकदर का एक्शन से भरपूर टीजर जारी

Sikandar Teaser Review: सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म सिंकदर का धमाकेदार टीजर हो गया है रिलीज,चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का टीजर;

Update:2025-02-27 15:53 IST

Sikandar Teaser Out: सलमान खान की इस साल की सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार की जा रही फिल्म सिंकदर जिसका पहला टीजर सलमान खान (Salman Khan) के जन्मदिन के एक दिन बाद जारी किया गया था। इस टीजर में सलमान खान फुल एंग्री अवतार में एक्शन करते हुए नजर आए थे। आज यानि 27 फरवरी 2025 को सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar Fillm) का दूसरा टीजर रिलीज किया गया है। चलिए जानते हैं फिल्म का टीजर कैसा है। 

सलमान खान मूवी सिंकदर टीजर रिव्यू (Salman Khan Movie Sikandar Teaser Review In Hindi)-

इंतजार लगभग खत्म हो गया है, सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक एआर मुरूगादॉस की दमदार तिकड़ी के साथ सिंकदर मूवी(Sikandar Movie) का बहुप्रतीक्षित टीजर 27 फरवरी 2025 को दोपहर 3.33 बजे रिलीज किया जाना था। लेकिन किसी कारणवश सिंकदर का टीजर रिलीज करने में मेकर्स को देरी हो गई। लेकिन जैसे ही Sikandar Movie का टीजर सोशल मीडिया आया ट्रेंड करने लगा।

फिल्म के टीजर में दर्शकों को मनोरंजक कथा और तीव्र एक्शन दृश्यों का पहला अनुभव देखने को मिला है। फिल्म का टीजर फुल एक्शन से भरपूर है। फिल्म के टीजर की शुरूआत ही धमाकेदार डॉयलॉग से हुआ है। फिल्म में सलमान खान ने एक से बढ़कर एक ऐसे डॉयलॉग बोले हैं जैसे कि-इंसाफ नहीं साफ करने आया हूँ, कायदे में रहो फायदें में रहो, वरना शमशान या कब्रिस्तान में रहो। रश्मिका मंदाना कहती है कि तुम्हारे दुश्मनों में इतने पॉपुलर हो, जिसपर सलमान खान कहते हैं कि इतनी तो पॉपुलर्टी है आईपीएस का एग्जाम देकर पुलिस बन जाऊँगा, बिना कोई एग्जाम दिए नेता विकास करने पर मजबूर मत कर बेटा, फिल्म में खलनायक की भूमिका में बाहुबली फेम सत्यराज हैं। फिल्म के टीजर ने दर्शकों के मन में फिल्म के ट्रेलर और फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।  

सिंकदर न केवल निर्माता साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की जोड़ी को फिर से साथ लेकर आई है बल्कि यह उन्हें पहली बार प्रशंसित निर्देशक एआर मुरूगादॉस के साथ भी लेकर आई है। गजनी और हॉलिडे जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता ने भी Salman Khan के साथ काम करने की अपनी खुशी साझा की  और एक उच्च-ऑक्टेन सिनेमाई अनुभव के लिए उम्मीदें बढ़ रही है। 


जैसे-जैसे Sikandar Movie की रफ्तार बढ़ती जा रही है, इस उत्सुकता और प्रत्याशा को और आगे बढ़ाते हुए, प्रशंसक पहली बार Salman Khan और Rashmika Mandanna के बीच की केमिस्ट्री को देखने के लिए उत्सुक हैं। फिल्म में काजल अग्रवाल, प्रतीक पाटिल बब्बर, सत्यराज के अलावा अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म ईद 2025 के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Tags:    

Similar News