Singham Again Collection Day 1: सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप जाने कलेक्शन
Singham Again Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कलेक्शन किया चलिए जानते हैं;
Singham Again Collection Day 1: अजय देवगन की सिंघम अगेन और रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का मुकाबला कल कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 3 से था। जिसकी वजह से दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार था कि कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस बार दिवाली पर धमाका मचाने वाली हैं। वैसे तो एडवांस बुकिंग से ही क्लियर हो गया था। कि Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again में कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन करेगी। जैसा अंदाजा लगाया जा रहा था वैसा हुआ भी चलिए जानते हैं सिंघम अगेन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Singham Again Box Office Collection Day 1)-
सिंघम अगेन में इस बार जम्मू कश्मिर की कहानी दिखाया गया है। जहाँ पर बाजीराव सिंघम तैनात है और वो खूंखार आतंकवादी उमर हाफिज (जैकी श्रॉफ) को गिरफ्तार कर लेता है। जिसके उमर सिंघम को चेतावनी देता है कि जिसकी टीम का वो हिस्सा है वो आएगा तो तबाही मचा देगा। फिर आता है डेंजर लंका (अर्जुन कपूर) जो
सिंघम की पत्नी को किडनैप कर लेता है। जिससे बदला लेने के लिए रोहित शेट्टी की पूरी कॉप यूनिवर्स बाजीराव सिंघम का साथ देती है। तो वहीं फिल्म के अंत में सलमान खान (Salman Khan) नजर आते हैं। जो कि फिल्म के अगले पार्ट की तरफ इशारा करते हैं। ये तो बात रही सिंघम अगेन के कहानी की अब बात करते हैं सिंघम अगेन के पहले दिन के कलेक्शन (Singham Again Day 1 Collection) के बारे में जैसे कि पहले से ही उम्मीदे लगाई जा रही थी कि सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा तबाही मचाने वाली है। हुआ भी ऐसा ही है जैसे बॉजीराव सिंघम के साथ रोहित शेट्टी की पूरी कॉप यूनिवर्स ने डेंजर लंका की बैंड बजा दी थी वैसे ही सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अपना डंका बजा दिया है।
फिल्म को देखने के लिए पहले दिन सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली है। सिंघम अगेन ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरूआत किया है। और पहले दिन 43 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन (Singham Again Collection Day 1) कर लिया है। शनिवार और रविवार को इसके कलेक्शन में और भी ज्यादा बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है। सिंघम अगेन अबतक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। अजय देवगन इससे पहले उनकी स्रर्वश्रेष्ठ फिल्म सिंघम रिटर्न्स ने 15 अगस्त 2024 को 31.68 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया था।