Singham Again Collection Day 2: सिंघम अगेन ने स्त्री 2 के तोड़े रिकॉर्ड दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन
Singham Again Box Office Collection Day 2: अजय देगव की फिल्म सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन जानिए पूरी डिटेल्स;
Singham Again Collection Day 2: अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन से रोहित शेट्टी ने जो उम्मीदे की थी वो उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। इस फिल्म में रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पूरी टीम नजर आई है। इसके साथ ही Singham Again में इस बार Salman Khan, Deepika Padukone और Tiger Shroff की भी एंट्री हो गई है। Singham Again में एक साथ कई सारे सुपरस्टार्स नजर आऐं है। कहीं ना कहीं ये वजह भी है फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है। चलिए जानते हैं सिंघम अगेन ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस (Singham Again Collection Day 2) पर कितना कलेक्शन किया है।
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 (Singham Again Box Office Collection Day 2)-
रोहित शेट्टी की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स पर 43.5 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन किया है। ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट इस प्रकार है। सुबह के शो 39.39 प्रतिशत दोपहर के शो 71.90 प्रतिशत सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी जयपुर, सूरत, मुंबई और पुणें में दर्ज की गई है। जहाँ लगभग 70-60 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी थी। दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा 1304 शो हैं और यहाँ 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी है।
सिंघम अगेन के रिलीज से पहले ही उसके एडवांस बुकिंग रिपोर्ट् को देखते हुए ये कह दिया गया था कि फिल्म बॉक्स पर अच्छी-खासी ओपनिंग करेगी और हुआ भी वैसा ही तो वहीं दूसरे दिन यानि शनिवार को वीकेंट ऑफ होने की वजह से सिंघम अगेन को फिर से फायदा मिला है। और शनिवार को सिंघम अगेन हाउसफुल साबित हुई है। सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली है। तो वहीं फिल्म ने पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन ज्यादा कलेक्शन किया है, जिस तरह से Singham Again बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही है। उसे देखते हुए यही लग रहा है कि सिंघम अगेन Stree 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। यदि Singham Again के साथ बॉक्स ऑफिस पर Bhool Bhulaiyya 3 ना रिलीज हुई होती तो फिल्म ने शायद और भी अच्छा कलेक्शन किया होता। सिंघम अगेन ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अबतक 45 करोड़ रूपए (Singham Again Collection Day 2) तक का कलेक्शन कर लिया है।