Sonu Sood: कोरोना की आहट से एक्टिव हुए सोनू सूद ने कहा, याद रखना नंबर वही है

Sonu Sood: भारत में भी कोरोना वायरस की आहट सुनाई देने लगी है।वहीँ सोनू सूद ने लोगों को सतर्क और सरक्षित रहने की सलाह दी है साथ ही लोगों से ये भी कहा है कि वो सभी के साथ है।

Update: 2022-12-24 08:52 GMT

Sonu Sood (Image Credit-Social Media)

Sonu Sood: जहाँ एक तरफ चीन में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीँ भारत में भी इसकी आहट सुनाई देने लगी है। दुनिया के साथ साथ भारत में भी कोरोना वायरस (COVID) के मामलों में तेजी से उछाल नज़र आ रहा है। सभी का मानना है कि नए साल में कोरोना की तीसरी लहर नए वैरिएंट दस्तक दे सकती है। इस वजह से लोगों के बीच डर का माहौल है और वहीँ बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने लोगों को सतर्क और सरक्षित रहने की सलाह दी है। इतना ही नहीं पहली लहर में सभी के लिए मसीहा बने एक्टर ने लोगों से ये भी कहा है कि वो सभी के साथ है। वहीँ इस समय एक्टर उज्जैन में हैं वहां भगवान् महाकाल के दर्शन करने पहुंचे हैं।

कोरोना से लड़ने में सोनू सूद करेंगे मदद

सोनू सूद आश्वस्त किया है कि किसी भी तरह की मुसीबत में वो लोगों के साथ खड़े हैं। और इस वायरस का मुकाबला वो डटकर करेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये भी अनाऊंस कर दिया है कि वो हर ज़रूरतमंद मदद करने को पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने ट्वीट किया,"कोरोना से सावधानी बरतें, डरे नहीं ईश्वर करे मेरी ज़रूरत ना पड़े ,लेकिन अगर लगे तो याद रखना .. नंबर वही है।"

सोनू ने ये भी बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने वालंटियर्स और टीम के सदस्यों के साथ बात की और एक मीटिंग भी की थी जिसमे उन्होंने बताया कि वो सभी ज़रूरतमंदों की सेवा के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने सुनिश्चित किया कि अगर स्थिति हांथ से निकल जाये तो उनके पास इसके लिए क्या प्लान मौजूद है।

सोनू सूद ने कहा कि," पिछले कुछ दिनों में हमने अपने वालंटियर्स और सभी क्षेत्रों और गांवों में हमारे साथ काम करने वाले सभी लोगों के साथ मीटिंग भी कीं। साथ ही हमने उन्हें आवश्यकता पड़ने पर किसी भी चीज के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा है. इसलिए, हम किसी भी तरह की जरूरत के लिए तैयार हैं." दवाएं, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर या कुछ और जो आवश्यक होगा। हमे जितना हो सके उतने लोगों की मदद करनी होगी। हम ये भी प्रयास करेंगे कि कोई भी कॉल खाली न जाए जो कोई भी हमसे संपर्क करे, हम उन्हें वो सब कुछ देने की कोशिश करेंगे जो भी हमारी तरफ से संभव होगा।"

Tags:    

Similar News