अल्लू अर्जुन ने मोटी रकम के बावजूद ठुकराया तंबाकू का विज्ञापन, इससे पहले किन स्टार्स ने छोड़े बड़े ऑफर

अल्लू अर्जुन ने यह ऑफर नहीं स्वीकार किया। उनका कहना है कि वो नहीं चाहते हैं, कि उनके फैन्स को किसी गलत चीज की आदत न पड़े। अल्लू अर्जुन के फैसले की चारों तरफ तारीफ हो रही है।

Written By :  aman
Update:2022-04-19 20:41 IST

allu arjun (File Photo) 

Allu Arjun Rejects Tobacco Ad : फिल्म अभिनेता एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को विमल इलायची का विज्ञापन करने को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि दक्षिण फिल्मों के एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने तंबाकू ब्रांड का ऑफर ठुकरा दिया है। कहा तो यहां तक जा रहा है, कि अल्लू अर्जुन को तंबाकू कंपनी ने मोटे पैसे का ऑफर दिया था।

हालांकि, अल्लू अर्जुन ने यह ऑफर नहीं स्वीकार किया। उनका कहना है कि वो नहीं चाहते हैं, कि उनके फैन्स को किसी गलत चीज की आदत न पड़े। अल्लू अर्जुन के फैसले की चारों तरफ तारीफ हो रही है।

खुद दूर रहते हैं ऐसे उत्पाद से

अल्लू अर्जुन के तंबाकू कंपनी के ऑफर ठुकराने के फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है। उसके इस फैसले को सुनकर उनके फैन्स के दिलों में उनकी इज्जत और बढ़ गई है। एक फ़िल्मी समाचार पोर्टल की रिपोर्ट की मानें तो, अल्लू अर्जुन को एक तंबाकू कंपनी ने अपने एक उत्पाद के प्रचार के लिए मोटी रकम की पेशकश की थी। हालांकि, अल्लू ने यह ऑफर ठुकरा दिया। ख़बरों के मुताबिक, अल्लू अर्जुन के करीबी लोग बताते हैं कि, 'अल्लू अर्जुन को तंबाकू ब्रैंड के लिए तगड़ा ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इसे ख़ारिज कर दिया। उन्होंने ये फैसला लेने में तनिक भी देर नहीं लगाई। क्योंकि, वो खुद तंबाकू का सेवन नहीं करते हैं। वो नहीं चाहते हैं, कि उनके फैंस इस विज्ञापन को देखें और यह प्रोडक्ट खाना शुरू कर दें। जिससे आगे चलकर उन्हें लत लग जाए।


हमेशा बचने का देते हैं संदेश

सूत्रों के मुताबिक, फिल्मों में स्मोकिंग सीन उनके हाथ में नहीं होता है। मगर, जब भी हो संभव होता है, अल्लू अर्जुन इससे बचने का सन्देश जरूर देते हैं। उन्हें लगता है ये स्वस्थ जीवन के लिए सही नहीं है।


अक्षय कुमार खूब हुए ट्रोल

बता दें, कि अजय देवगन, शाहरुख खान के बाद अब अक्षय कुमार विमल मसाला के विज्ञापन में दिखाई दे रहे हैं। इस बात पर ट्विटर पर कई लोगों ने अक्षय कुमार को ट्रोल कर दिया। सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी भी इस बात पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।


अमिताभ बच्चन भी खींच चुके हैं हाथ

गौरतलब है कि, कुछ समय पहले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी एक पान मसाला कंपनी का विज्ञापन किया था। उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद खबर आई थी, कि अमिताभ बच्चन ने उस कंपनी से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया। साथ ही, ली हुई फीस भी लौटा दी थी।

हालांकि, अब मसाला कंपनियों ने एक नया तरीका ढूंढा है। ये कंपनियां इन बड़े स्टार्स से सीधे-सीधे मसाला का ऐड नहीं करवाती हैं। ये इनसे कोटेड इलायची का विज्ञापन करवाती हैं। ताकि, सीधे-सीधे मसाला का विज्ञापन भी नहीं हुआ और कंपनी को बड़े स्टार्स का साथ भी मिल गया।

Tags:    

Similar News