SSR Death Anniversary: 'Please वापस आ जाओ Sushant', सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर फैंस की आंखें हुई नम

SSR Death Anniversary: 14 जून 2020, ये वहीं दिन था जब बॉलीवुड के स्टार सुशांत सिंह राजपूत दुनिया को अलविदा कह गए थे।

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update: 2021-06-13 03:55 GMT

SSR Death Anniversary: 14 जून 2020, ये वहीं दिन था जब बॉलीवुड के स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) दुनिया को अलविदा कह गए थे। कल यानी 14 जून 2021 को सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि (Sushant Singh Rajput First Death Anniversary) है। उनकी पहली पुण्यतिथि पर उनके फैंस काफी भावुक है और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें याद कर रहे है। वहीं कई स्टार एसएसआर (SSR) के पुराने यादों को शेयर कर रहे है।

सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि (SSR First Death Anniversary) से कुछ दिन पहले टीवी एक्टर अली गोनी ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "इस दुनिया में सुशांत ने बहुत नाम कमाया।" बता दें कि सोशल मीडिया पर एक फैंस ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए लिखा था, " एसएसआर को गए एक साल हो गया है, लेकिन एक भी दिन ऐसा नहीं बीता जब उनके फॉलोअर्स ने उन्हें ट्विटर पर ट्रेंड नहीं किया हो।" इसी पोस्ट की सराहना करते हुए अली गोनी ने कहा था, "ये कमाया था सुशांत ने।"

एक यूजर ने उनकी लास्ट फिल्म की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, "हम आपको याद करते हैं सुशांत सर।"

युवा दिलों पर राज करने वाले सुशांत आज भी लोगों के जुबान पर छाए हुए हैं। एसएसआर की पहली बरसी (SSR Ki Barasi) पर फैंस उनके फैंस पुराने वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है।



एक साल से चल रहे सीबीआई जांच को लेकर एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए कहा है, "SSR की पहली पुण्यतिथि निकट है। इस एक साल में हम सीबीआई से सवाल पूछने में कभी असफल नहीं हुए, लेकिन यह हमेशा जवाब देने में विफल रहा है। अब बहुत हो गया सीबीआई। 302 ASAP जोड़ें और जून 2021 तक हमारे प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दें।"

वहीं बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने ट्वीट कर के कहा है, "बहुत दिनों से कुछ कहना चाहता था.. सुशांत भाई अमर रहो! हमेशा तुम्हें याद करता हूं।"


एक यूजर ने लिखा है, "SSR की पुण्यतिथि के लिए केवल 2 दिन शेष हैं.. और हम अभी भी सबूत ढूंढ रहे हैं।"

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, "कुछ बिंदु...

*पिठानी न्यायिक हिरासत में

* 'दुनिया के बेस्ट सीएम' उद्धव ने की पीएम मोदी से आमने-सामने मुलाकात

* संजय राउत ने 'नमो' को भारत के सबसे बड़े नेता के रूप में प्रमाणित किया

* SSR की पुण्यतिथि आने ही वाली है, प्रशंसक बहुत मुखर हैं, मृत्यु का कारण अभी भी रहस्यमय है, सीबीआई पर अंदेशा।"




सुशांत को याद करते हुए एक यूजर लिखा है, "सुशांत सिंह राजपूत हमेशा हमारे दिलों में रहते हैं।"

"प्लीज वापस आ जाओ, हम सब आपको बहुत याद करते हैं"- यूजर




Tags:    

Similar News