Subhash Chandra Tiwari Death: कैसे हुई भोजपुरी डायरेक्टर सुभाष चंद्र तिवारी की मौत, जानें जांच में क्या आया सामने
Subhash Chandra Tiwari Death: भोजपुरी डायरेक्टर सुभाष चंद्र तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में होटल के कमरे में लाश मिली थी। आइए आपको बताते हैं डायरेक्टर की मौत कैसे हुई?
Subhash Chandra Tiwari Death: पिछले तीन दिनों से पूरा मनोरंजन जगत शोक में डूब हुआ है। इंडस्ट्री ने एक के बाद एक अपने 4 चमकते सितारे खो दिए और अब भोजपुरी इंडस्ट्री से भी एक दिग्गज कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह गए। जी हां, हम भोजपुरी फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुभाष चंद्र तिवारी की बात कर रहे हैं, जिनकी रॉबर्ट्सगंज स्थित एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी के मन में यही सवाल है कि आखिर सुभाष चंद्र तिवारी की मौत कैसे हुई? आइए विस्तार से जानते हैं।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला सुभाष चंद्र तिवारी का शव
दरअसल, शूटिंग करके सुभाष चंद्र होटल लौटे थे। काफी देर तक जब कमरा नहीं खुला तो होटल के कर्मचारियों को शक हुआ। उन्होंने डायल 112 पर फोन किया। सूचना पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाल मनोज कुमार सिंह दल-बल के साथ होटल पहुंचे। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि सुभाष बिस्तर पर पड़े हुए थे। पुलिस के मुताबिक, शरीर ठंडा पड़ चुका था। देखने से ऐसा लग रहा था कि उनकी मौत हो चुकी है।
कैसे हुई सुभाष चंद्र तिवारी की मौत?
हालांकि, पुलिस डायरेक्टर को तुरंत ही जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक वाराणसी के रहने वाले थे और अपना सारा काम मुंबई में रहकर करते थे। सोनभद्र में फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी और फिल्म के ज्यादातर क्रू मेंबर, एक्टर और एक्ट्रेस वापस लौट चुके थे। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।
हिंदी टीवी इंडस्ट्री ने भी खोए अपने कई सितारे
यह समय भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए काफी मुश्किल है, लेकिन इसी के साथ हिंदी टीवी इंडस्ट्री में शोक में डूबा हुआ है। जी हां, हिंदी टीवी इंडस्ट्री के लिए भी बुधवार 22 से 24 मई तक का दिन कुछ अच्छा नहीं रहा। पहले 'साराभाई वर्सेस साराभाई' फेम वैभवी उपाध्याय के कार एक्सीडेंट में गुजर जाने की बात सामने आई। इसके बाद 'अनुपमा' फेम नितेश पांडे का भी कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। इससे पहले एक्टर आदित्य सिंह राजपूत भी इस दुनिया को अलविदा कह गए।