'पद्मावती' बनाने वाली अंबानी की कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन क्यों नहीं : सुभाषिनी

वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री सुभाषिनी अली को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर चल रहे विरोध के पीछे राजनीतिक साजिश की बू नजर आ रही है।;

Update:2017-11-26 16:18 IST
'पद्मावती' बनाने वाली अंबानी की कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन क्यों नहीं : सुभाषिनी

भोपाल : वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री सुभाषिनी अली को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर चल रहे विरोध के पीछे राजनीतिक साजिश की बू नजर आ रही है। उनका सवाल है कि इस फिल्म को तो अंबानी की कंपनी ने बनाया है, फिर उसके खिलाफ प्रदर्शन क्यों नहीं हो रहे हैं।

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रवास के दौरान कहा, "अभी फिल्म रिलीज नहीं हुई है और उस पर विवाद शुरू हो गए हैं। यह विवाद यूं ही नहीं है, यह राजनीतिक साजिश के तहत पैदा किए गए हैं। इससे देश के माहौल पर बुरा असर पड़ रहा है।"

यह भी पढ़ें .... इस रियासत की कंवरानी ने कहा, ‘पद्मावती’ का विरोध बंद हो

वह सवाल उठाती हैं कि सब मिलकर फिल्म, संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का विरोध कर रहे हैं, मगर उस कंपनी की न तो कोई चर्चा कर रहा है और न ही विरोध, जिसने इस फिल्म को बनाया है। यह फिल्म अंबानी की कंपनी ने बनाई है। उसका विरोध क्यों नहीं हो रहा? यह सब सोची समझी रणनीति का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, "गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, यहां राजपूतों का वोट बैंक है। यह विवाद जानबूझ कर पैदा किया गया है, ताकि लोगों का ध्यान अन्य समस्याओं से हट जाए, वहीं राजपूत खुश हो जाएं और जो इसके पीछे हैं उनके उम्मीदवारों को वोट मिल जाएं। बस यही है इस विवाद की जड़।"

यह भी पढ़ें .... पद्मावती विवाद : भगवाधारी कर रहे ममता को सूपर्णखा बनाने की तैयारी

फिल्मकार शाद अली की मां सुभाषिनी अली ने कहा कि भाजपा की राजनीति हमेशा ध्रुवीकरण करके चुनाव जीतने की रही है। गुजरात में राजपूतों का एक बड़ा वर्ग कांग्रेस के साथ रहा है। लिहाजा उनकी कोशिश है कि यह वर्ग कांग्रेस के हाथ से छिटककर उनके पाले में आ जाए। यह विवाद पूरी तरह वोट का ध्रुवीकरण करने के लिए पैदा किया गया है।

'पद्मावती' को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सुभाषिनी अली ने कहा कि यह तो काल्पनिक पात्र है, जिसे मलिक मुहम्मद जायसी ने अपने उपन्यास 'पद्मावत में उभारा था। इसमें कहा गया है कि चित्तौड़गढ़ पर हमला कर वहां के राजा अर्थात पद्मावती के पति को अलाउद्दीन खिलजी बंधक बना लेता है, तभी पद्मावती दो बहादुरों के जरिए पति को छुड़वाती हैं। वहीं एक अन्य राजपूत राजा जो पद्मावती से शादी करना चाहता है, उसे इस घटना का पता चलता है तो वह चित्तौड़गढ़ पहुंच जाता है, मगर राणा के मुक्त होकर आ जाने पर वह राजपूत राजा राणा की हत्या कर देता है। इस पर पद्मावती अपनी रानियों के साथ जौहर कर लेती है। उसके बाद जब खिलजी दोबारा पद्मावती के पति को पकड़ने जाता है तो उसे पद्मावती की राख मिलती है।

यह भी पढ़ें .... ‘पद्मावती’ का पश्चिम बंगाल में स्वागत, बोलीं- करेंगे इसकी खास व्यवस्था

उन्होंने बताया कि यह बात सिर्फ पद्मावत में ही नहीं, बल्कि राजस्थान की जो प्रचलित लोकगाथाएं हैं, उनमें भी इस बात का जिक्र है। वहां यही सुनाया जाता है, मगर राजनीतिक फायदे के लिए विवाद पैदा कर दिया गया है।

सुभाषिनी अली माकपा की नेता के अलावा फिल्म कलाकार, लेखक और ड्रेस डिजाइनर भी हैं। उन्होंने फिल्म अशोका में शाहरुख खान की मां का किरदार निभाया है। उनके पति मुजफ्फर अली ने उमराव जान फिल्म बनाई थी। उनके बेटे शाद अली ने 'बंटी-बबली' जैसी हिट फिल्में दी हैं।

यह भी पढ़ें .... ‘पद्मावती’ का खूनी विरोध, नाहरगढ़ किले से लटकी मिली युवक की लाश

सुभाषिणी का मानना है कि 'काल्पनिक पात्र को लेकर बनाई गई इस फिल्म को लेकर बेवजह विवाद पैदा करना अच्छी बात नहीं है। राजनीतिक लाभ के लिए कला-संस्कृति को हथियार बनाना उचित नहीं है। देख लेना यह विवाद तब तक चलेगा, जब तक गुजरात के चुनाव हो नहीं जाते। चुनाव होते ही कुछ दृश्यों की कांट-छांट का हवाला देते हुए फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।'

वह कहती हैं कि राजस्थान में बेटियों के जीने-मरने का कोई मोल नहीं है, अगर मोल है तो वहां की रानियों के जीने-मरने का। देश के अन्य हिस्सों में भी बालिकाओं की उपेक्षा होती है, मगर उसकी कोई चर्चा नहीं करता। मगर कई सौ साल पहले एक उपन्यास के काल्पनिक पात्र को लेकर बवाल और विवाद किया जा रहा है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News