Jaat Teaser Out: यूट्यूब पर रिलीज हुआ Jaat का टीजर, सनी देओल ने इस बार उखाड़ा पंखा

Jaat Movie Teaser Release: सनी देओल की Jaat फिल्म का टीजर सामने आ चुका है, आइए बताते हैं कि Jaat का टीजर कैसा है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-06 16:02 IST

Jaat Movie Teaser Release

Jaat Teaser Out Now: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल एक बार फिर अपनी धमाकेदार फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। जी हां! गदर 2 के बाद सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। बता दें कि सनी देओल पिछले लंबे समय से अपनी एक्शन फिल्म Jaat को लेकर सुर्खियों में हैं और अब जाकर सनी देओल की इस फिल्म का टीजर सामने आ चुका है, आइए बताते हैं कि Jaat का टीजर कैसा है।

जाट का टीजर रिलीज (Jaat Movie Teaser Release)

सनी देओल की जाट का टीजर रिलीज हो गया है, बता दें कि जाट मूवी का टीजर पुष्पा 2 मूवी के साथ थिएटरों में ही जारी किया गया था, लेकिन आज इसे यूट्यूब पर भी रिलीज कर दिया गया है, इसकी जानकारी सनी देओल ने खुद दी है। सनी देओल ने सोशल मीडिया पर Jaat Movie का एक दमदार पोस्टर शेयर किया, इसके साथ कैप्शन में लिखा, "शैतान नहीं, भगवान नहीं, जाट है वो। जाट का टीजर रिलीज हो गया है।"

सनी देओल के एक्शन की हुई तारीफ (Sunny Deol Action In Jaat Movie)

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल 67 साल के हो गए हैं, लेकिन Jaat Movie के टीजर में वे ऐसा धमाकेदार एक्शन करते दिखाई दे रहें हैं, कि दर्शक शॉक्ड हो गए हैं। इस उम्र में पहुंचकर सनी देओल का इतना धमाकेदार एक्शन देख यूजर्स ने तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं। टीजर में धमाकेदार एक्शन के साथ ही दमदार डॉयलॉग भी सुनने को मिल रहा है। सनी देओल टीजर में पंखा उखाड़कर एक्शन करते दिखाई दे रहें हैं। यहां देखें टीजर -

Full View

अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म (Jaat Movie Release Date)

सनी देओल के साथ इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी मुख्य किरदार में हैं। रणदीप हुड्डा की झलक भी टीजर में देखने को मिल रही है, वे इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहें हैं। इस एक्शन ड्रामा फिल्म को डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है, जो 2025 की अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Tags:    

Similar News