Gadar 2: अपनी फिल्म को लेकर सनी देओल को इतना घमंड क्यों? अक्षय कुमार को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात
Gadar 2: इन दिनों सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' को लेकर काफी चर्चा में है, लेकिन इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर आपको भरोसा नहीं होगा कि एक्टर ऐसा भी कह सकते हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।;
Gadar 2: इन दिनों सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस बार फिल्म की सीधी टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' से हैं, जो 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इसी दिन 'गदर 2' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में इस क्लैश को लेकर खूब चर्चा हो रही है। सभी को इस बात का इंतजार है कि इस बार कौन बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ेगा और बात दोनों फिल्मों के ट्रेलर की बात करें, तो दोनों ही फिल्मों के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक सभी दमदार है, लेकिन इस बीच सनी देओल ने इस क्लैश को लेकर एक ऐसी बात कर दी है, जो काफी हैरान करने वाली है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
Also Read
11 अगस्त को एक साथ रिलीज होंगी दो बड़ी फिल्में
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने दोनों फिल्मों के एक साथ रिलीज होने पर बात करते हुए कहा - ''गदर ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन किया था और उसी दिन जब 'लगान' रिलीज हुई थी, तो उसने गदर से बहुत कम कमाई की थी। मेरी समझ में तो यह नहीं आता कि लोग तुलना क्यों करते हैं। जबकि यह एक ऐसा बिजनेस है, जो पसंद और नपसंद पर डिपेंड करता है। उस समय गदर को लेकर लोगों को ऐसा लग रहा था कि यह एक मसाला फिल्म है, पुराने टाइप की फिल्म है और गाने भी पुराने टाइप के हैं। वहीं, लगान को लेकर लोगों का नजरिया था कि यह एक क्लासिक मूवी है।''
Also Read
सीन देओल ने आगे कहा - ''जो लोग यह सोचते थे कि गदर एक पुराने टाइप की फिल्म है, उन लोगों को गदर ने रौंद कर रख दिया था और करोड़ों लोगों इस फिल्म को पसंद किया प्यार दिया। मुझे आज भी याद है अवॉर्ड शो में कुछ लोगों ने गदर पर स्पूफ बनाया था, लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि यह मेरी अन्य कुछ फिल्मों के साथ भी किया गया था। जैसे घायल और दिल वगैरह के साथ।''
Also Read
अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर क्या बोले सनी?
इसी के साथ सनी देओल ने 'ओएमजी 2' को लेकर भी बात की और बताया कि उनकी पहली फिल्में भी किसी ना किसी फिल्म के साथ क्लैश हुई थी। सनी ने कहा कि इस तरह के क्लैश में कोई कंपैरिजन नहीं होना चाहिए। लेकिन लोगों को ऐसा करना पसंद है। सनी ने कहा - ''मैं यह कहने की कोशिश कर रहा हूं कि जो फिल्म ज्यादा अच्छी होती है, उसे फिर भी आप दूसरी फिल्मों के बराबर में ले आते हैं, तो जिस चीज की बराबरी नहीं है। मत करो।''
खैर, सनी देओल की इन बातों से यह तो साफ हो गया है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' को लेकर काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस है और एक तरह से उन्होंने यह साफ कहा है कि अक्षय की फिल्म 'ओएमजी 2' 'गदर 2' की बराबरी नहीं कर सकता है। फिलहाल, यह तो दोनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद पता चलेगा कि कौन-सी फिल्म ज्यादा अच्छी है और कौन किसकी बराबरी कर सकता है और नहीं।