Liger In Lucknow: नवाबों के शहर लखनऊ पहुँचे सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे
Liger In Lucknow: दिलकश लुक में युथ पैन इंडिया सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने लगाई लखनऊ में हाजिरी;
Lucknow Liger Movie Promotion: लखनऊ, 23 अगस्त, 2022: बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' लम्बे समय से चर्चा में है, जो महज़ दो दिनों में रिलीज़ होने को है। इस प्रकार फैंस का लम्बे समय से चल रहा यह इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है। अपने ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म काफी सुर्खियाँ बटोर रही है। फैंस के बीच फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने की होड़ लगी है। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के माध्यम से युथ पैन इंडिया सुपरस्टार विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में विजय के साथ-साथ अनन्या पांडे भी मुख्य किरदार में नज़र आने वाली हैं। दोनों अभिनेताओं की पहली पैन इंडिया फिल्म लाइगर 25 अगस्त, 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म के मुख्य अभिनेता विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे 23 अगस्त, 2022 को लखनऊ पहुँचे, जहाँ उन्होंने मीडिया से मुलाकात की। इसके बाद युथ पैन इंडिया सुपरस्टार के फैंस ने उनके और अनन्या के दीदार में हाजिरी लगाई, जहाँ दोनों सभी फैंस से मुखातिब हुए।
मीडिया से मुलाकात के दौरान फिल्म की कहानी के बारे में सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने कहा, "यह माँ-बेटे की कहानी पर आधारित फिल्म है, जो एक छोटे-से शहर से बड़े सपने लेकर 'सपनों के शहर मुंबई' जाता है, जहाँ वह अपने जीवन में कुछ बड़ा करने की ललक लिए जीने लगता है। राह में कई बाधाएँ आती हैं, जिन्हें चीरता हुआ वह कैसे आगे बढ़ता है, यह फिल्म में देखने लायक होगा। यह एक मास-कमर्शियल एंटरटेनर है, इसकी कहानी कहीं न कहीं हम सभी की जिंदगियों से मेल खाती है, क्योंकि हर इंसान सफल बनने की चाह रखकर छोटे कदमों से अपने सफर की शुरुआत करता है।"
वहीं अनन्या पांडे ने कहा, "तेलुगु भाषा से जुड़े होने के बाद भी विजय की हिंदी में बहुत अच्छी पकड़ है, इसलिए मुझे कभी भाषा को लेकर विजय के साथ काम करने में परेशानी नहीं हुई। यहाँ तक कि कुछ हिंदी के शब्दों के अर्थ मैं विजय से समझा करती थी। फिल्म में हमने मसालेदार मास कमर्शियल एक्शन का खूबसूरत तड़का लगाने की कोशिश की है, जिसमें ड्रामा, रोमांस और गाने दर्शकों का दिल जीत लेंगे।"
पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म लाइगर की कहानी एक फाइटर के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और पूरी कनेक्ट्स के बैनर तले निर्मित किया गया है। विजय देवरकोंडा मुंबई की सड़कों पर बॉक्सिंग शुरू कर एमएमए चैंपियन तक का सफर पूरा करते हुए नज़र आएँगे। फिल्म में राम्या कृष्णन भी दमदार किरदार अदा करती दिखाई देंगी। साथ ही फिल्म में किक बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी कैमियो कर रहे हैं। यह धुँआधार फिल्म 'लाइगर' 25 अगस्त को बड़े पर्दे पर हिंदी के साथ ही साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज़ होगी।