सुशांत केस में गिरफ्तारी: ड्रग मामले में पकड़े गए ये सभी, पेज-थ्री सलेब्स से कनेक्शन

सुशांत सिंह राजपूत केस में जब से ड्रग एंगल की बात उठी हैं, तब से इस केस में सीबीआई के साथ नरकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (एनसीबी) भी एक्टिव हो चुकी हैं। अब NCB इस मामले की गहराई से छान बीन कर रहा हैं।

Update:2020-09-02 14:32 IST
ड्रग मामले में पकड़े गए सप्लायर (file photo)

सुशांत सिंह राजपूत केस में जब से ड्रग एंगल की बात उठी हैं, तब से इस केस में सीबीआई के साथ नरकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (एनसीबी) भी एक्टिव हो चुकी हैं। अब NCB इस मामले की गहराई से छान बीन कर रहा हैं।

Full View

NCB ने की गिरफ़्तारी

NCB ने जांच के दौरान आज एक अन्य शख्स की गिरफ़्तारी की हैं। कल इसी मामले में जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार की गिरफ्तारी हुई थी। दोनों ही मुंबई बांद्रा से पकड़े गए। एनसीबी अब इससे केस ड्रग डीलिंग से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ करेगी।

ड्रग खरीदने का आरोप

एनसीबी के मुताबिक, इन दोनों का लिंक सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के सहयोगी सैम्यूअल मिरांडा के साथ था। मिरांडा पर रिया के भाई शैविक चक्रवर्ती के निर्देश पर ड्रग्स खरीदने का आरोप है। ख़बरों की माने तो एनसीबी ने मुंबई और दिल्ली में कई स्थानों पर छापेमारी की है। अधिकारी अब बाहरी देशों से मुंबई और गोवा जैसी जगहों पर आने वाली महंगी ड्रग्स के गिरोह के बारे में छानबीन कर रहे हैं।



छापेमारी में पकड़े गए आरोपी

आपको बता दें, कि छापेमारी 27 अगस्त को मुंबई में दो ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी के मद्देनजर हुई है। दोनों आरोपियों में से एक प्रमुख रिसॉर्ट में ड्राइवर के रूप में काम करता है। वहीं, दूसरा आरोपी बेंगलुरु के पेज-थ्री हस्तियों (सेलेब्स) के साथ जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें: सपा युवा नेता दिग्विजय सिंह देव को मिला तोहफा, सौंपी गयी छात्रसभा की कमान

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News