रिलीज हुआ फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' का ट्रेलर, देखिए स्वरा भास्कर के बिहारी लटके-झटके

Update:2017-02-24 13:20 IST

मुंबई: बॉलीवुड में अब आई अपनी फिल्मों में सीढ़ी और सरल से रोल निभाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जल्द ही एक नए अवतार में दिखाई देने वाली हैं। स्वरा भास्कर की अपकमिंग फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में आप स्वरा भास्कर का बोल्ड अंदाज देखेंगे। कुछ टाइम पहले स्वर भास्कर की इसी फिल्म का ट्विटर पर कलर्ड पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने एक डांसर की ड्रेस पहनी हुई थी।

फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो कि काफी लटके-झटके दिखाती है। डबल मीनिंग गाने गाती है। वैसे तो वह सबके सामने बिंदास रहती है। लेकिन अपने स्वाभिमान और इज्जत के लिए एक नेता से पंगा ले लेती है। फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' को अविनाश दास ने डायरेक्ट किया है और यह 24 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला को उसके पेशे के चलते जमाने वाले बेइज्जत करते हैं? उनकी नजरों में उसका कोई सम्मान ही नहीं है।

बता दें कि स्वरा भास्कर इससे पहले रांझणा, तनु वेड्स मनु, नील बटे सन्नाटा और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' का बेहतरीन ट्रेलर

Full View

वीडियो सौजन्य: यूट्यूब

Tags:    

Similar News