Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer: इस दिन आएगा हसीन दिलरुबा 2 का ट्रेलर, यहां देखें नया पोस्टर
Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer: तापसी पन्नू अपनी हिट फिल्म "हसीना दिलरुबा" की दूसरी फ्रेंचाइजी "फिर आई हसीन दिलरुबा" को लेकर सुर्खियों में बनीं हुईं हैं।;
Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी हिट फिल्म "हसीना दिलरुबा" की दूसरी फ्रेंचाइजी "फिर आई हसीन दिलरुबा" को लेकर सुर्खियों में बनीं हुईं हैं। मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही इस फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया था, जी हां! अगस्त महीने में फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, वहीं अब आज फिर मेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जो बेहद कन्फ्यूजिंग है, आइए आपको दिखाते हैं।
फिर आई हसीन दिलरुबा का नया पोस्टर आउट (Phir Aayi Hasseen Dillruba New Poster)
नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म "फिर आई हसीन दिलरुबा" में तापसी पन्नू के अलावा विक्रांत मैसी और सनी कौशल मुख्य किरदारों में हैं। आज मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जो काफी सस्पेंस से भरपूर लग रहा है। सामने आए इस नए पोस्टर में तापसी, सनी कौशल और विक्रांत मैसी नजर आ रहें हैं। पोस्टर जारी करते हुए नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा गया है, "खून, जुनून और एक खतरनाक मॉनसून, फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को सिर्फ और सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।"
कब आयेगा फिर आई हसीन दिलरुबा का ट्रेलर (Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer)
दर्शक तापसी पन्नू की फिल्म "फिर आई हसीन दिलरुबा" के लिए बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि इसके पहले पार्ट की कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, वहीं अब दर्शक इसलिए एक्साइटेड हैं कि दूसरे पार्ट में मेकर्स क्या कुछ खास कहानी लेकर आने वाले हैं। नए पोस्टर के सामने आते ही दर्शक कमेंट कर ट्रेलर रिलीज डेट को लेकर सवाल करते दिख रहें हैं, बता दें कि मेकर्स ने अब तक ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि बहुत ही जल्द ट्रेलर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की जा सकती है।
9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आयेगी फिल्म (Phir Aayi Hasseen Dillruba Release Date)
तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल की फिल्म "फिर आई हसीन दिलरुबा" 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है। वहीं फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है, जबकि आनंद एल राय की कलर येलो प्रोडक्शन और भूषण कुमार की टी- सीरीज द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है।