एक बार फिर अनुभव सिन्हा के साथ अनुभव करेंगी तापसी पन्नू

निर्देशक अनुभव सिन्हा और एक्ट्रेस  तापसी पन्नू एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले फिल्म ‘मुल्क’ में दोनों ने एक साथ काम किया था।;

Update:2019-07-07 16:41 IST

मुम्बई: निर्देशक अनुभव सिन्हा और एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले फिल्म ‘मुल्क’ में दोनों ने एक साथ काम किया था।

ये भी देंखे:नेपाल को भारत से 20 लाख पर्यटक आने की उम्मीद

तापसी (31) ने रविवार को ट्विटर पर निर्देशक के साथ खाना खाते हुए एक तस्वीर साझा कर अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, ‘‘ अच्छे खाने के साथ एक नई शुरुआत। यह विषय मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं कई साल से यह करना चाहती थी। यह और भी बेहतर हो जाता है जब इसे ‘मैन ऑफ द मोमेंट’ अनुभव सिन्हा के साथ करने का मौका मिले।’’

एक्ट्रेस ने ट्वीट में फिल्म की रिलीज तारीख की ओर संकेत करते हुए लिखा, ‘‘ आठ मार्च 2020 यकीनन देखने वाला दिन होगा।’’

ये भी देंखे:OMG: नौकरी की तलाश में इराक गये 50 भारतीय युवक फंसे

इस पर अनुभव ने जवाब दिया ‘‘ पर शुक्रवार तो छह मार्च को है।’’ अनुभव सिन्हा की हाल ही में रिलीज हुई ‘आर्टिकल 15’ को काफी सराहा जा रहा है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की है।

Tags:    

Similar News