Tere Naam Re-Release: सलमान खान की तेरे नाम होगी फिर से रिलीज, जानिए कब

Tere Naam Movie Re-Release: फिल्म तेरे नाम की री रिलीज की डिमांड की जा रही है, और अब हो सकता है कि मेकर्स तेरे नाम को दोबारा से थिएटरों में रिलीज करें।;

Written By :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-18 11:12 IST

Tere Naam Movie Re-Release: सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहें हैं, जी हां! आज फिल्म का नया पोस्टर सामने आने वाला है, और फैंस की उत्सुकता देखते बन रही है। वहीं इसी बीच सलमान खान के फैंस के लिए एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है, जिसे सुन यकीनन वे खुशी से उछल पड़ेंगे। दरअसल उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म तेरे नाम की री रिलीज की डिमांड की जा रही है, और अब हो सकता है कि मेकर्स तेरे नाम को दोबारा से थिएटरों में रिलीज करें।

तेरे नाम फिर होगी रिलीज (Tere Naam Re-Release)

सलमान खान की फिल्म तेरे नाम 2003 में बड़े पर्दे रिलीज हुई थी, इस दिल तोड़ देने वाली कहानी ने दर्शकों की आँखें नम कर दी थी, यहां तक कि आज भी दर्शक जब इस फिल्म को देखते हैं तो उनकी आंखों से आंसू नहीं रुकते। राधे और निर्जरा की प्रेम कहानी आज भी लोगों की पसंदीदा प्रेम कहानी है और इसके गाने तो एवरग्रीन हैं। जैसा कि आप सब जानते होंगे कि इन दिनों फिल्मों की दोबारा रिलीज का सिलसिला शुरू हुआ है, दोबारा रिलीज हो रहीं फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रहीं हैं, इसी बीच अब सोशल मीडिया पर दर्शक तेरे नाम की री रिलीज का डिमांड कर रहें हैं, सोशल मीडिया पर तेरे नाम के गाने भी खूब ट्रेंड कर रहें हैं, जिस तरह से पब्लिक तेरे नाम की री रिलीज की डिमांड कर रही है, उसे देख तो यही लग रहा है कि मेकर्स बहुत ही जल्द तेरे नाम की री-रिलीज का ऐलान कर देंगे। फिलहाल अब दर्शकों को इंतजार है, मेकर्स के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का।

Full View

तेरे नाम को मिली थी बहुत ही धमाकेदार प्रतिक्रिया (Tere Naam Box Office Collections)

सलमान खान की फिल्म तेरे नाम साल 2003 में आई थी। फिल्म में सलमान खान के साथ भूमिका चावला लीड रोल में थीं। सलमान खान और भूमिका चावला की अधूरी प्रेम कहानी देख दर्शकों की आंखे भर आईं थीं। बता दें कि 22 साल पहले तेरे नाम फिल्म ने 24.54 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि इसका बजट 10 करोड़ था। तेरे नाम फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था। तेरे नाम की री रिलीज के लिए फैंस जोरों शोरों से कमेंट कर रहें हैं, फैंस का तो ये भी कहना है कि यदि अब ये फिल्म रिलीज होती है तो पक्का हाउसफुल होने वाला है और फिल्म छप्परफाड़ कमाई करने वाली है। फिलहाल देखना होगा कि मेकर्स क्या फैसला लेते हैं।



 


Tags:    

Similar News