The Diplomat Trailer: उज्मा अहमद की संघर्षपूर्ण सच्ची घटना को दर्शाती है द डिप्लोमैट ट्रेलर जारी

The Diplomat Trailer Review: जॉन अब्राहम की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म द डिप्लोमैट का ट्रेलर हुआ जारी, चलिए जानते हैं कैसा है ट्रेलर;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-02-14 11:07 IST

The Diplomat Trailer Review (Image Credit- Social Media)

The Diplomat Trailer: जॉन अब्राहम की सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार की जा रही फिल्म The Diplomat का ट्रेलर आज यानि 14 फरवरी 2025 को रिलीज हो चुका है। फिल्म के टीजर के रिलीज के बाद से ही दर्शकों को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। आज उनका इंतजार खत्म हो चुका है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ रक्षाबंधन फेम सादिया खतीब भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। चलिए जानते हैं कैसा है जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट का ट्रेलर

द डिप्लोमैट ट्रेलर रिव्यू (The Diplomat Trailer Review)-

जॉन अब्राहम और सादिया की फिल्म द डिप्लोमैट सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में सादिया उज्मा अहमद की संघर्षपूर्ण यात्रा को पर्दे पर उतारेंगी। एक ऐसी युवा महिला, जो पाकिस्तान में फंस गई थी। सादिया इस किरदार में असलीपन और गहराई लाते हुए उज्मा की जद्दोजहद, संघर्ष और बच निकलने की कोशिश को बखूबी तरीके से ट्रेलर में दर्शाया गया है। ट्रेलर के साथ ही दर्शकों को उज्मा की हिम्मत, सघर्ष और जज्बे की झलक और करीब से देखने को मिली है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के मन में एक अलग उत्साह भर दिया है। अब दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।


शिवम नायर द्वारा निर्देशित और रितेश शाह द्वारा लिखित The Diplomat सिनेमाघरों में 7 मार्च 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है। काफी लंबे समय से जॉन अब्राहम की ये फिल्म रिलीज के लिए अटकी हुई थी। अब जाकर फाइनली फिल्म रिलीज को तैयार है। फिल्म का निर्माण एक पावरहाउस टीम द्वारा किया गया है। जिसमें टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्णा कुमार, जॉन अब्राहम की जेए एंटरटेनमेंट वकाओ फिल्म्स के विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे और राजेश बहल, फॉर्च्यून पिक्चर्स के समीर दीक्षित और जतीश वर्मा और सीता फिल्म्स के राकेश डंग शामिल है। 

Tags:    

Similar News