The Vaccine War क्या देखने लायक है? इस शख्स ने शेयर किया फिल्म का 'हॉनेस्ट रिव्यू'
The Vaccine War Review: विवेक अग्निहोत्री की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का पहला रिव्यू सामने आ गया है। आइए आपको बताते हैं कैसी है ये फिल्म?
The Vaccine War Review: विवेक अग्निहोत्री 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। विवेक की इस फिल्म को लेकर जहां देश के कुछ हिस्सों में विवाद खड़ा हो गया था, तो वहीं फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला। इस फिल्म की सक्सेस के कुछ समय बाद विवेक ने अपनी अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का ऐलान किया था, जिसके बाद से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। जी हां...'द वैक्सीन वॉर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसका पहला रिव्यू भी सामने आ गया है।
रिलीज हुई 'द वैक्सीन वॉर'
दरअसल, 'द वैक्सीन वॉर' का क्लैश 'फुकरे 3' के साथ हुआ है। दोनों फिल्में आज यानी 28 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह दोनों ही फिल्में एक-दूसरे से बहुत ज्यादा अलग है, जिसकी वजह से दोनों की ऑडियन्स भी बिल्कुल अलग है। 'द वैक्सीन वॉर' की बात करते हैं, तो इस फिल्म में महामारी के समय कैसे हाल हो गए थे और इससे बाहर आने में हमारे डॉक्टर्स ने कैसे मदद की यह दिखाया गया है। फिल्म हिंदी, इंग्लिश, बंगला, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, गुजराती और मराठी में रिलीज की गई है। फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है।
'द वैक्सीन वॉर' का पहला रिव्यू आया सामने
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म का पहला रिव्यू दिया है। उन्होंने इस फिल्म को पॉवरफुल बताया है। तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ''द वैक्सीन वॉर एक महत्वपूर्ण फिल्म है, जिसे सभी को देखना चाहिए। यह ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक है, यह हीरो हमारे वैज्ञानिक हैं और विवेक अग्निहोत्री ने उन 2.40 घंटों में उनके बलिदान और ताकत को शानदार ढंग से दिखाया है। इसे देखना ना भूलें। फिल्म में वुमेन पावर को बहुत ही ईमानदारी से सेलिब्रेट किया है। नाना पाटेकर को उनकी एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए।'' तरण आदर्श ने इस फिल्म 4 स्टार्स दिए हैं।
'द वैक्सीन वॉर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के अनुसार, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सनी वॉर' अपने ओपनिंग डे पर 3 से 5 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है। हालांकि, अगर फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता है, तो वीकेंड में इसके कलेक्शन में और भी ज्यादा सुधर हो सकता है। खैर, अब देखना यह होगा कि क्या 12.5 करोड़ के बजट में बनी विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सनी वॉर' फैंस के उम्मीदों पर खड़ी उतर पाती है या नहीं।