Hanuman Jayanti: बजरंगबली के जबरे फैन हैं भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड के ये सितारे, देखें वीडियो
Hanuman Jayanti: आज यानी 6 अप्रैल 2023 को पूरा देश हनुमान जयंती सेलिब्रेट कर रहा है। इस खास मौके पर भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक के कई सितारों ने इस पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी है।;
Hanuman Jayanti: आज यानी 6 अप्रैल 2023 को पूरा देश हनुमान जयंती सेलिब्रेट कर रहा है। आमजन ही नहीं, बल्कि कई सितारें भी हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं, तभी तो उन्होंने इस पावन अवसर पर सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी है, जिनमें बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी तक के कई सेलेब्स शामिल है। आइए आपको दिखाते हैं इनका वीडियो...
संजय दत्त ने दी हनुमान जयंती शुभकामनाएं
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ''जय बजरंग बली! हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान हनुमान आपको अटूट विश्वास, शक्ति और ज्ञान प्रदान करें।''
कृति सेनन ने दी हनुमान जयंती शुभकामनाएं
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस पावन अवसर पर अपनी अपकमिंग फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें श्री हनुमान और उनके पीछे श्री राम बने प्रभास की झलक देखने को मिल रही है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा, ''राम के भक्त और रामकथा के प्राण जय पवनपुत्र हनुमान!''
अक्षरा सिंह ने दी हनुमान जयंती शुभकामनाएं
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए सभी को हनुमान जयंती की ढेरों बधाइयां दी है। इस वीडियो में अक्षरा सिंह कुछ बच्चों के साथ गाना गाते हुए हनुमान जी का ध्यान करती दिख रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ''मेरे और इन प्यारे बच्चों की तरफ़ से हनुमान जन्मोत्सव की ढेरों शुभकामनाएं। जय श्री राम।''
अदा शर्मा ने दी हनुमान जयंती शुभकामनाएं
अदा शर्मा भी हनुमान जी की बहुत बड़ी भक्त हैं। उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हनुमान चालीसा पढ़ते हुए दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''हनुमान जन्मोत्सव। आज मैंने जो कुछ किया उनमें से एक हनुमान चालीसा पढ़ना भी था।''
'NewsTrack' की टीम की तरफ से भी आपको हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। फिलहाल, आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं।