आलिया भट्ट की ये फोटोज जान ले लेंगी आपकी
आलिया भट्ट आज के समय की सबसे अच्छी अभिनेत्री हैं और इनकी एक्टिंग की तारीफ पूरे बॉलीवुड में हर कोई करते हुए नज़र आता है;
मुंबई: आलिया भट्ट आज के समय की सबसे अच्छी अभिनेत्री हैं और इनकी एक्टिंग की तारीफ पूरे बॉलीवुड में हर कोई करते हुए नज़र आता है, लेकिन आलिया इन बातों को ज्यादा सीरियस ना लेते हुए सिर्फ अपने काम पर ध्यान देती हैं और अपने चुलबुले अंदाज में हर किसी का मन मोह लेती हैं।
यह भी पढ़ें... मर्द हो! ‘वर्जिन’ और वर्जिनिटी के बारे में ये ’8 बातें’ नोट कर लो
आलिया अपने लुक्स, स्टाइल और अपने कपड़ों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं और यही उन्हें बाकी एक्ट्रेस से अलग बनाता है। उनकी कुछ फोटोज देखकर आपके दिलों की धड़कन रुक जायेगी।
यह भी पढ़ें...सड़क 2 में नजर आएगा ये खतरनाक विलेन, नाम भी जान लीजिए
यह भी पढ़ें...विक्की ने कटरीना को प्रपोज कर दिखाया था कौशल, आज हैप्पी वाला बर्थडे है
यह भी पढ़ें...चंदा कोचर के देवर ने निगरानी सर्कुलर को रद्द करने के लिए अदालत में याचिका दायर की
यह भी पढ़ें...जानिए किस फिल्म में साथ नजर आएंगे बिग बी और आयुष्मान खुराना?
�