TV की इन 5 एक्ट्रेसस के सामने बॉलीवुड भी फेल, करीना-दीपिका तक को दी टक्कर
चारू खरे
लखनऊ: आपने अक्सर बॉलीवुड दिवा की खूबसूरत अभिनेत्रियों की खूबसूरती पर लंबे-लंबे बखान सुने होंगे। इनकी हॉटनेस के आगे तो शायद ही कभी छोटे परदे की किसी अभिनेत्री को टिकने का मौका मिला हो, लेकिन आज का समय काफी बदल चुका है। एक ओर जहां बॉलीवुड में यंग सितारे अपने जलवे बिखेरने को तैयार हैं तो वहीँ टीवी की दुनिया की कुछ ऐसी एक्ट्रेसस भी हैं, जिन्होनें अपने अंदाज और ड्रेसिंग सेंस से सबको दीवाना बना लिया है।
ये भी पढ़ें - RACE-3 देखने से पहले जरुर जानें ये 3 बातें, नहीं बर्बाद होंगे पैसे
मौनी रॉय हो या जेनिफ़र विंगेट, निया शर्मा हो या दिव्यांका त्रिपाठी, सभी के हॉट और जबरदस्त बोल्ड अंदाज ने उनकी फैन्स की फेहरिस्त बेहद लंबी कर दी।
तो आइये, आपको भी मिलवाते है टीवी की दुनिया की उन हॉट हसीनाओं से, जिन्होंने बॉलीवुड को भी टक्कर दे दी है।
जेनिफ़र विंगेट-
यूं तो जेनिफ़र विंगेट ने ‘दिल मिल गए’ से लेकर कई सारे शोज किये हैं। लेकिन शो ‘बेहद’ से मिली सफलता ने उनकी किस्मत पलट दी और उनके सोशल मीडिया फैन्स बढ़ते ही गए। अभी वह सीरियल ‘बेपनाह’ में नजर आ रही हैं।
मौनी रॉय-
मौनी रॉय के दीवाने तो सिर्फ उनके फैन्स ही नहीं बल्कि खुद सलमान खान भी हैं। मौनी का नागिन अंदाज लोगों को खूब भाता है।
हिना खान-
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लेकर ‘बिग बॉस’ के घर तक हिना खान स्टाइल और फैशन आइकॉन के रूप में जानी गई। इनके ड्रेसिंग स्टाइल ने तो सोनम कपूर तक को मात दे दी।
रुबीना दिलाइक-
छोटी बहू की सीधी-साधी ‘राधिका’ कहें या शक्ति अस्तित्व की ‘किन्नर’ बनाई गई। रुबीना हर रोल में एक सिंपल किरदार निभाती नजर आई पर असल में जब उनका हॉट रूप सामने आया तो सब दंग रह गए।
ये भी पढ़ें - फैंस के दिलों में तो उतरा ‘सूरमा’ का ट्रेलर, पर यूट्यूब की ट्रेंडिंग में न चढ़ सका
निया शर्मा-
‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में नजर आ चुकीं निया शर्मा हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उनका हॉट अंदाज अक्सर सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों की वजह बनता है।