Toxic Movie Update: यश की टॉक्सिक में बॉबी देओल की हुई एंट्री, निभाएंगे ये किरदार
Toxic Movie Update: Toxic Movie से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आ रही है, जिसे सुन दर्शक खुशी से झूम उठेंगे, आइए फिर बताते हैं।;
Toxic Movie Update: पैन इंडिया स्टार यश अपनी आने वाली मूवी "Toxic" को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहें हैं, इस फिल्म को बहुत ही बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। यश की Toxic फिल्म का जब से ऐलान किया गया है, फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, दर्शक फिल्म से जुड़ी हर अपडेट पर नजरें गड़ाए बैठे हैं, वहीं अब इसी बीच अब Toxic Movie से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आ रही है, जिसे सुन दर्शक खुशी से झूम उठेंगे, आइए फिर बताते हैं।
साउथ स्टार यश के साथ बॉबी देओल करेंगे काम (Bobby Deol In Yash Toxic Movie)
साल 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही पैन इंडिया फिल्म Toxic से जुड़ी नई दिलचस्प अपडेट सामने आ गई है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Toxic मूवी में एनिमल एक्टर बॉबी देओल की एंट्री हो गई है। जी हां! बॉबी देओल टॉक्सिक मूवी में यश संग स्क्रीन शेयर करेंगे, हालांकि मेकर्स ने इस खबर पर पक्की मुहर नहीं लगाई है, लेकिन अब मीडिया की गलियारों में ये खबर सामने आई है तो सच तो जरूर होगी। यश और बॉबी देओल को Toxic मूवी में आमने सामने देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।
टॉक्सिक मूवी स्टार कास्ट (Toxic Movie Star Cast)
यश की टॉक्सिक मूवी (Yash Movie Toxic) में बॉबी देओल को कास्ट किया गया है, इसके अलावा साउथ अभिनेत्री नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और श्रुति हासन जैसे एक्टर्स इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह भी बात सामने आ रही है कि बॉबी देओल फिल्म में नेगेटिव किरदार निभा सकते हैं, यानी कि यश और बॉबी देओल के बीच मूवी में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी, वहीं यश संग कियारा आडवाणी रोमांस करते दिखाई देंगी, जबकि नयनतारा फिल्म में यश की बहन का किरदार निभाएंगी। Toxic Movie का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहें हैं, ये फिल्म 2025 की गर्मियों में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।