मान्यता दत्त की फोटो पर सौतेली बेटी ने किया कमेंट, कहा कुछ ऐसा
बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त अपनी बेटी से काफी समय से दूर रह रहे हैं। उनकी बेटी का नाम त्रिशाला है। त्रिशाला विदेश में रहती हैं लेकिन आज-कल वो काफी सुर्खियों में छाई हैं।
मुंबई:बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त अपनी बेटी से काफी समय से दूर रह रहे हैं। उनकी बेटी का नाम त्रिशाला है। त्रिशाला विदेश में रहती हैं लेकिन आज-कल वो काफी सुर्खियों में छाई हैं। ऐसा सुनने में आया था कि संजय दत्त और उनकी बेटी के बीच रिश्तों में कुछ खटास आ चुकी है। लेकिन अब संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त और त्रिशाला दत्त के बीच का रिश्ते का सच सोशल मीडिया पर सबसे सामने आ चुका है।
ये भी देखें:‘चूहा’ बना कैदी! सर्जिकल-ब्लेड से मचाया जेल में धमाल
गणपति बप्पा के स्वागत में शेयर की तस्वीर
मान्यता ने गणपति बप्पा के स्वागत में एक तस्वीर शेयर की है। उस पर त्रिशाला ने पहला कमेंट करके लोगों के सामने अपनी सौतेली मां के रिश्तों पर चल रही अफवाहों का ताला बंद कर दिया है। इस तस्वीर में मान्यता दत्त साड़ी पहने हुए काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। देखिए यह तस्वीर...
पोस्ट में मान्यता ने नीले और गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई है। तस्वीर में उनके घर विराजे बप्पा भी नजर आ रहे हैं। जिसके कैप्शन में मान्यता ने लिखा है, 'भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद आप पर और आपके परिवार पर हमेशा बना रहे। आपकी जिंदगी प्यार, शांति और खुशियों से भर जाए।'
फोटो को देखकर सात समंदर पार रहने वालीं त्रिशाला खुद को रोक नहीं सकीं और कमेंट में कई सारे दिल वाला इमोजी बना डाले। इस फोटो पर त्रिशाला के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी कमेंट किया है। अब यह त्रिशाला का कमेंट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
ये भी देखें:दिल्ली वालों सावधान: घुसे 4 आतंकी ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू
त्रिशाला संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। त्रिशाला के जन्म के कुछ ही साल बाद ऋचा की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद से त्रिशाला के नाना-नानी ने उनका ख्याल रखते हैं।