Devoleena Bhattacharjee Baby Boy: गोपी बहू बनीं मां, दिया बेटे को जन्म
Devoleena Bhattacharjee Baby Boy: देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है, दरअसल देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है, इसकी जानकारी अभिनेत्री ने खुद दी है।;
Devoleena Bhattacharjee Baby Boy: छोटे पर्दे की मशहूर बहु यानी कि गोपी बहू रियल लाइफ में मां बन चुकीं हैं, जी हां! आप सभी को स्टार कास्ट की फेमस बहू गोपी बहू तो याद ही होंगी, जिसका किरदार अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने निभाया था, बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी को गोपी बहू के किरदार में बेहद प्यार मिला था, वहीं अब देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है, दरअसल देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है, इसकी जानकारी अभिनेत्री ने खुद दी है।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया बेटे को जन्म (Devoleena Bhattacharjee Baby Boy)
देवोलीना भट्टाचार्जी लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनीं हुईं हैं, वे प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव थीं और लगातार प्रेग्नेंसी से जुड़ी अपडेट शेयर करतीं रहतीं हैं, वहीं अब उन्होंने बताया कि उनके घर खुशियों ने दस्तक दे दी है, जी हां! देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। देवोलीना के घर नन्हा मेहमान 18 दिसंबर को आया है, लेकिन उन्होंने 19 दिसंबर को इस गुड न्यूज को अपने चाहने वालों के साथ साझा किया है।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि हमारे घर हमारा खुशियों का पिटारा आ चुका है, हमारा बेबी बॉय। इसके साथ इस पोस्ट में बेबी बॉय के जन्म की डेट भी लिखी है, जो 18 दिसंबर है। इस पोस्ट के साथ देवोलीना ने कैप्शन में लिखा, "हैलो वर्ल्ड! हमारा छोटा एंजल बॉय यहां है।" देवोलीना का ये पोस्ट सामने आते ही फैंस और दोस्त बधाईयां देने में जुट चुके हैं।
2022 में देवोलीना ने रचाई थी शादी (Devoleena Bhattacharjee Marriage)
देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में पति शहनवाज़ शेख़ संग अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। जी हां! शादी के दो साल बाद इस कपल के घर किलकारी गूंजी है। बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर, 2022 को जिम ट्रेनर शहनवाज़ शेख़ से शादी की थी, शहनवाज़ शेख़ मुस्लिम है, इस वजह से देवोलीना को जमकर ट्रोल भी किया गया था।