Upcoming Web Series: इस महीने रिलीज होगी आपकी फेवरिट वेबसीरीज, मिर्जापुर से लेकर आश्रम तक, देखें पूरी लिस्ट

Upcoming Web Series 2022: इस साल आपकी पसंदीदा सीरीज का कौन सा नया सीजन रिलीज होने वाला है। आइए आपको बताते हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update: 2022-02-23 07:08 GMT

रिलीज होने को तैयार है 'मिर्जापुर- 3' से लेकर 'आश्रम- 3' (Social Media)

Upcoming Web Series : भारत में आज कल लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज (Web series) देखना पसंद कर रहे हैं। कोरोना महामारी (Corona Virus) की वजह से लगे लॉकडाउन (Lockdown) में 'ओटीटी प्लेटफॉर्म्स' (OTT Platform) ने अपनी खास जगह बना ली है। लोग अब थिएटर्स में जाकर मूवी देखने से ज्यादा नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन (Amazon), सोनी लिव (Sony Live) और जी5 (G5) जैसे प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेना पसंद कर रहे हैं।

ओटीटी पर मिर्जापुर (Mirzapur), फोर मोर शॉट्स प्लीज (Four More Shots Please), आश्रम (Aashram 3), पंचायत जैसी कई बेहतरीन वेब सीरीज हैं, जिसे देखने के बाद लोगों का झुकाव भी ओटीटी पर बढ़ रहा है। आइए आपको बताते हैं इस साल आपकी पसंदीदा सीरीज का कौन सा नया सीजन रिलीज होने वाला है। 


मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3)

मिर्जापुर के दोनों सीजन सुपरहिट रहे। अब लोगों को मिर्जापुर सीजन 3 का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस सीरीज का तीसरा सीजन 2022 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हो सकता है।


दिल्ली क्राइम (Delhi Crime 2)

'निर्भया केस' की सच्चाई को वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम्स' में दिखाया गया, जिसे खूब पसंद किया गया। अब दिल्ली क्राइम 2' अप्रैल 2022 में रिलीज़ हो सकती है।


फोर मोर शॉट्स प्लीज (Four More Shots Please)

'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के दोनों सीजन लोगों को खूब पसंद आए। मेकर्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इसके तीसरे सीजन की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसका तीसरा सीजन अमेजन प्राइम पर इसी जुलाई में रिलीज़ हो सकता है।


आश्रम 3 (Aashram3)

 'आश्रम' वेब सीरीज ने बॉबी देओल को स्टार बना दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आश्रम 3' की शूटिंग अंतिम दौर में है। इसे जून 2022 में रिलीज किया जा सकता है।


मसाबा मसाबा 2 (Masaba Masaba 2)

 'मसाबा मसाबा' नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता की जिंदगी पर आधारित थी। इसमें मां-बेटी के रिश्ते की पेचदिगियां और सच्चाई को लोगों ने खूब पसंद किया। अब 'मसाबा मसाबा 2' अक्टूबर 2022 में रिलीज हो सकती है।

Tags:    

Similar News