OMG: इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद ने इस बार तो पार कार दी सारी हदें, वीडियो देख आप भी कहंगे- है क्या ये!
Urfi Javed Video: सोशल मीडिया सेंसेशनल उर्फी जावेद ने एक बार फिर से अपने फैशन सेंस और ड्रेस की डिजाइन से लोगों को हैरान कर दिया है।;
Trolled by netizens (image: social media)
Urfi Javed Video: उर्फी जावेद एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का वो नाम बन गई हैं जो किसी न किसी वजह से लाइम लाइट में बनी रहती हैं। कभी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस से लोगों के हैरान उड़ा देती हैं तो कभी किसी आर्टिस्ट के साथ पंगा ले लेती हैं। उर्फी जावेद ने कई ऐसी बार ऐसी चीजों से ड्रेस बनी हैं जिसे पहनने में आपको एक बार को तो डरेगा ही, जैसे की कांच, ब्लैड और फोटो की मदद से उर्फी ने अपने लिए आउटफिट बनाए हैं और इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट के साथ कुछ नया ट्राई किया है। आपको जानकर हैरानी होगी की इस बार भी उर्फी जावेद ने साइकिल की चेन से आपने लिए ड्रेस तैयार किया है।
उर्फी जावेद ने साइकिल की चेन से बनाया ड्रेस
एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक वीडियो शेयर कि है, जिसमें वह मजे से साइकिल चला रहीं होती हैं की उनकी साइकिल की चेन टूट जाती हैं और उर्फी चेन को हाथ में घूमा रहीं होती हैं और तभी कुछ आइडिया आता है। इसके बाद उर्फी जावेद साइकिल की चेन से बनी ड्रेस में नजर आती हैं और उर्फी ने उस चेन से एक मिनी स्कर्ट की तरह खुद को लपेट रखा था और ऊपर एक टॉप की तरह ड्रैप किया हैं। हैरानी की बात तो यह है कि उर्फी जावेद इस लुक में भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैमरे के सामने पोज देती हुईं नजर आ रही हैं।
फिर ट्रोल हुईं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उर्फी जावेद की इस वीडियो पर फैंस भी अपना कमेंट देकर उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं। कई लोगों ने तो उनके मुस्लिम होने पर भी कई सवाल उठाए हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'ऊपर वाला भी सोचता होगा कि किस औरत को मैंने पैदा कर दिया। खुद को मुस्लिम कहती है बेशर्म।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अरे दीदी हमारे घर में और भी चेन है, वो भी लपेट लेते। इतनी चेन से काम चला लिया।' इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, 'जाहिल औरत।' इसके अलावा भी कई लोगों ने तो उर्फी जावेद के लिए कितने अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने इन दिनों एमटीवी स्प्लिट्सविला में भी धूम मचा रखी हैं।